
हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. विकेट अच्छा लग रहा है, पिछले दो मैच जीतकर खुश हूं. एक टीम के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं. गेंदबाजों ने सच में अच्छा काम किया है, हमें उन्हें श्रेय देना होगा. मिचेल मार्श की बेटी की तबियत खराब है. इसलिए वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह हिम्मत सिंह आए हैं.” वहीं, शुभमन गिल की टीम में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है.
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच में गुजरात का पलड़ा काफी भारी रहा है. दोनों टीमें अब तक कुल 5 बार भिड़ी है जिसमें कि गुजरात ने कुल 4 मैचों में जीत दर्ज की है. वह लखनऊ ने अब तक सिर्फ 1 ही मैच जीता है. गुजरात की टीम साल 2022 में चैंपियन बन चुकी है. उन्होंने 2023 के फाइनल में भी जगह बनाई थी.
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग XI: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.