हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर दावेदारी और मजबूत कर ली. वहीं ऋषभ पंत की टीम लखनऊ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. इस मैच के नतीजे से टॉप 4 टीमों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है हां लखनऊ के प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद झटका तो लगा है लेकिन उसके प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है. टीम ने अब तक 9 मैच खेलने के बाद 5 जीत से कुल 10 अंक हासिल किए हैं. टीम के पास अभी 5 मुकाबले बचे हैं जिसमें उसको कम से कम चार जीत की जरूरत होगी. अगर 18 अंक तक लखनऊ की टीम पहुंच जाए तो उसकी जगह टॉप 4 में लगभग पक्की हो जाएगी. अगले चार मैच में जीत के बाद नेट रन रेट के सहारे टीम अगले राउंड में जगह बना सकती है.
लखनऊ का मुकाबला किन टीमों के साथ होगा
दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद अब लखनऊ की टीम का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा. इसके बाद पंजाब किंग्स के साथ टीम खेलेगी. इन दोनों मुकाबलों के बाद लखनऊ के प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, गुजरात टाइटंस और आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टीम को खेलना है.
प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
इस वक्त अंक तालिका में गुजरात की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर सबसे ऊपर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर इतने ही मैच और बराबर जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. नेट रन रेट के आधार पर टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. 8 मैच में 5 जीत से 10 अंक लेकर आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर है. इतने ही मुकाबले और जीत के साथ पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है. लखनऊ की टीम इस वक्त 9 मैच में 5 जीत के साथ पांचवें नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस 8 मैच में 4 जीत के साथ छठे जबकि 3 जीत हासिल करने वाली कोलकाता सातवें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के खाते में 8 मैच से सिर्फ 2 जीत है और वो आठवें स्थान पर है. 9 नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद तो चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे 10वें नंबर पर है.
Last Updated:May 01, 2025, 00:49 ISTCSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को…
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…