
भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे. मुंबई क्रिकेट ने एनओसी वापस ले लिया है.
एमसीए ने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद ने एनओसी वापस लेने को मंजूरी दे दी है. यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका अनुरोध किया था. वह हालांकि अब मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे.’ कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी साव ने एमसीए से दूसरे राज्य के लिए खेलने की मंजूरी मांगी थी. उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी गई है.
जायसवाल ने हाल में जड़ा था शतक
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले टेस्ट में शतक ठोक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. 23 साल के भारतीय बैटर ने बैजबॉल का शोर मचाने वाले इंग्लैंड को उसी की स्टाइल में जवाब दिया और महज 144 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह यशस्वी जायसवाल का 5वां टेस्ट शतक था.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.