
मुंबई की पारी, रिकेल्टन की फिफ्टी
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत करते हुए महज 3 ओवर में 30 रन बना डाले. रोहित शर्मा ने तो पहली दो बॉल पर छक्का लगाते हुए शुरुआत की लेकिन इसके बाद वो अपना विकेट गंवा बैठे. मयंक यादव की बॉल पर प्रिंस ने उनका कैच पकड़ा. रयान रिकेल्टन ने रोहित के आउट होने क बाद भी रन गति पर असर नहीं पड़ने दिया. उन्होंने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए फिफ्टी बना डाली.
हालांकि ज्यादा देर इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और 32 बॉल पर 58 रन की पारी खेल दिगवेश राठी के शिकार हो गए. प्रिंस यादव ने विल जैक्स को 29 रन के स्कोर पर क्लीन बोर्ड कर लखनऊ की टीम को बड़ी सफलता दिलाई. तिलक वर्मा लखनऊ की टीम को ज्यादा परेशानी दिए बिना महज 6 रन पर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट होकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में पचासा ठोका.
लखनऊ की प्लेइंग XI
एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।
मुंबई की प्लेइंग XI
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।
प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
इस वक्त मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों ही टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 जीत से 10 अंक हासिल किए हैं. अंक तालिका में मुंबई की टीम 5वें नंबर पर है जबकि लखनऊ एक पायदान नीचे छठे स्थान पर है. रोहित शर्मा ने पिछले दो मैच में टॉप फॉर्म दिखाया है. शुरुआती मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने नाकाम रहे इस धुरंधर ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर धोया था. दोनों ही टीम के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी जमाई.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.