
Live now
Last Updated:
Punjab Kings vs Mumbai Indians live update आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी. मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात टा…और पढ़ें
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर 2 मुकाबला
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक ऐसा मुकाबला खेला जाना है जिसका इंतजार हर एक फैन को था. क्वालिफायर 2 में अब से कुछ देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी. जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसको मिलेगा फाइनल का टिकट और वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेगी. पंजाब किंग्स की टीम को आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में हराया था जबकि मुंबई ने गुजरात को एलिमिनेटर में मात देकर इस मौके को हासिल किया है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन खेले गए 7 मैचों में से ज्यादातर मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं. ऐसे में आज के मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी चुनकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने यहां सबसे बड़ा स्कोर 243 रन का बनाया था.
हेड टु हेड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इसमें से 17 मुकाबले में मुंबई को जीत मिली है जबकि 15 बार पंजाब की टीम जीती है. 26 मई को खेले गए मैच में मुंबई के खिलाफ पंजाब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पंजाब की संभावित XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, विजय कुमार वैशाख
मुंबई की संभावित XI: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, रिचर्ड ग्लीसन.
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.