Categories: Uncategorized

most expensive over in IPL |

Last Updated:

most expensive over in IPL | इंडियन प्रीमियर लीग में हर रोज किसी बॉलर की शामत आती है. जब ऐसी शामत आती है तो बॉलर एक ओवर में 36 से ज्यादा रन लुटा बैठता है. 4 ओवर के स्पेल में तो गेंदबाज 70 रन से ज्यादा लुटा चुके…और पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 36 रन ठोक दिए थे. (PTI)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल में गेंदबाजों की अक्सर शामत आती है.
  • एक ओवर में 36 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं गेंदबाज.
  • दो भारतीय गेंदबाजों के नाम है सबसे महंगा ओवर.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर रोज किसी बॉलर की शामत आती है. हर मैच में एक-दो ओवर ऐसे होते हैं जिनमें 25-30 रन बन जाना आम बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस टी20 लीग में ऐसे भी मौके आए हैं जब एक ओवर में 36 से भी ज्यादा रन बने. वह एक नहीं, दो-दो बार. यह शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के ही दो गेंदबाजों के नाम हैं. ये गेंदबाज हैं हर्षल पटेल और प्रशांत परमेश्वरन. हर्षल और प्रशांत एक ओवर में 37 रन लुटा चुके हैं.

आईपीएल इतिहास की सबसे पहले बुरी मार प्रशांत परमेश्वरन को पड़ी है. साल था 2011 जब परमेश्वरन कैरेबियन किंग क्रिस गेल के हत्थे चढ़ गए थे. रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल ने तब एक ओवर में 4 छक्के और 3 चौके जड़कर प्रशांत परमेश्वरन का आईपीएल करियर खत्म कर दिया था. इस ओवर की एक गेंद नो थी.

जडेजा ने हर्षल के एक ओवर में 36 रन ठोके 
आईपीएल में दूसरी बार एक ओवर में 37 रन हर्षल पटेल की गेंदबाजी में बने. साल 2021 में उनका यह हाल चेन्नई सुपरकिंग्स के रवींद्र जडेजा ने किया. जडेजा ने तब हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के, एक चौका जड़ा था और एक बॉल पर दो रन बनाए थे. ओवर की एक गेंद नो थी. हर्षल पटेल इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते थे.

धोनी को 4 बार आउट कर चुके हैं हर्षल
हर्षल पटेल की यहां पर इस बात की तारीफ करनी होगी कि वे इससे हताश नहीं हुए और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2011 का पर्पल कैप भी जीता. हर्षल पटेल इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में भी सलेक्ट हुए. हर्षल उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एमएस धोनी को आईपीएल में 4 बार आउट किया है. आईपीएल 2025 में भी धोनी इस गेंदबाज के शिकार बने हैं.

परविंदर अवाना के ओवर में हुई रनवर्षा
आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर डेनियल सैम्स के नाम है. डेनियल सैम्स ने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 35 रन खर्च किए थे. उनकी ऐसी पिटाई कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर्स ने की थी. भारत के परविंदर अवाना और इंग्लैंड के रवि बोपारा भी महंगा ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. रवि बोपारा ने 2010 में पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 33 रन लुटाए थे. इसके चार साल बाद पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए ही परविदंर अवाना ने एक ओवर में 33 रन खर्च किए थे.

homecricket

36 नहीं 37-37 रन बना चुके हैं एक ओवर में, 2 भारतीयों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

ipl 2025 i will take the blame for defeat says ms dhoni |  इस हार का गुनहगार मैं हूं, गलती कबूल है… आरसीबी से हारने के बाद टूट गए एमएस धोनी

Last Updated:May 03, 2025, 23:59 ISTIPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के…

7 hours ago

shubhman gill ipl black soil pitch I आईपीएल में काली मिट्टी की पिच पर गिल करते है काला जादू, 22 डॉट बॉल का रहस्य

Last Updated:May 03, 2025, 14:00 ISTआईपीएल सीजन में 18 में गुजरात टाइटंस लगातार अच्छा खेल…

17 hours ago

IPL 2025 Orange Cap | Purple Cap: साईं सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप, पर्पल कृष्णा के पास

Last Updated:May 03, 2025, 10:47 ISTIPL 2025 Orange And Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग 2025…

20 hours ago

Babar azam| pahalgam attack | बाबर आजम ने पाकिस्तानी आर्मी को लगाई लताड़

Last Updated:May 03, 2025, 07:52 ISTबाबर आजम ने भारत में अपने इंस्टाग्राम बैन होने पर…

23 hours ago