
Happy Birthday Dhoni: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आज सोमवार (7 जुलाई) को 44 साल के हो गए. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से …और पढ़ें
- एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 वर्ल्ड कप जीते
- माही की कैप्टेंसी में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम की
- धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 ट्रॉफी दिला चुके हैं
वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार 18 महीनों तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखा. उन्होंने किसी भी अन्य कप्तान से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपने देश की कमान संभाली है. महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2007 से 2018 तक तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से 332 मुकाबलों में कप्तानी की, जिसमें 178 मैच जीते. साल 2019 के अंत में उन्हें आईसीसी की ‘वनडे और टी20 टीम ऑफ द डिकेड’ में शामिल किया गया. उन्हें हाल में ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है.
हालांकि, धोनी ने परवेज मुशर्रफ की इस बात को नहीं माना और साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बाल कटवा लिए. इसके बाद उन्होंने फिर कभी दोबारा इतने लंबे बाल नहीं रखे. धोनी को ‘मिडास टच’ वाला कप्तान भी कहा जाता है. चाहे टी20 विश्व कप-2007 के फाइनल के अंतिम ओवर में जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाने की बात हो, या फिर 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को खुद से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना- धोनी को कई मौकों पर किस्मत का साथ मिला है.
दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने छह शतक और 33 अर्धशतक के साथ 4,876 रन बनाए. वहीं 350 वनडे मुकाबलों में धोनी के नाम 10,773 रन दर्ज हैं. फैंस श्रीलंका के खिलाफ उनकी नाबाद 183 रन की पारी शायद ही भूल सकें. माही ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 98 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 1,617 रन जड़े. साल 2008 और 2009 में ‘आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रह चुके धोनी ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किए जा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें ‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से भी नवाजा गया है. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अभी भी खेलते हैं. अगले आईपीएल में वो खेलेंगे या नहीं, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.