
MS Dhoni Bat Check: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब एमएस धोनी बैटिंग करने आए तो अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया, मगर टेस्ट में वो फेल हो गया, जिसके बाद खुद माही ने मोर्चा संभाल लिया.

हाइलाइट्स
- फील्ड अंपायर ने धोनी के बैट को रिजेक्ट किया
- टेस्ट में फेल होने के बाद धोनी ने खुद किया चेक
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच की घटना
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में एक चीज नई देखने को मिल रही है और वो है अंपायर्स का बैट चेक करना. जब भी कोई नहीं बैटर क्रीज पर आता है तो फील्ड अंपायर अपने खास उपकरण से बल्ले की मोटाई चेक करते हैं. 3 मई की रात भी वह कुछ ऐसा ही कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
दरअसल, यह घटना मैच की दूसरी पारी की है, जब चेन्नई सुपरकिंग्स 214 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई. धोनी को दो काम करने थे, पहला तो लुंगी एनगिडी की हैट्रिक टालनी थी और दूसरा अपनी टीम को जीत दिलानी थी.
आईपीएल 2025: CSK के साथ चीटिंग! सह नहीं पाए जडेजा, ब्रेविस कांड पर अंपायर से जमकर बहस
भारी शोर और तालियों के बीच धोनी जब क्रीज पर पहुंचे तो अंपायर ने उनका बैट चेक करना चाहा. इसी बीच अंपायर ने सीएसके के कप्तान को बल्ला चेक किया, जो टेस्ट में फेल हो गया. ये देखकर दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज खुद ही गेज लेकर बल्ला नापने लगे. हालांकि गेज धोनी के बल्ले से साफ नहीं गुजरा, फिर भी उन्हें मैदानी अंपायर से खेल जारी रखने की अनुमति मिल गई.
नियम के अनुसार T20I खेलने की स्थिति में क्रिकेट बैट को गेज से गुजरना चाहिए, जिसका आयाम है: कुल गहराई में 2.68 इंच, चौड़ाई 4.33 इंच और किनारों का 1.61 इंच. गेज के अनुसार, बल्ले का कर्व 0.20 इंच के भीतर होना चाहिए.
टीम इंडिया के कप्तान से अफेयर! बैडमिंटन स्टार से तलाक फिर खुद से छोटे एक्टर से शादी
मैच में धोनी आठ गेंद में सिर्फ 12 रन ही बना पाए और उनकी टीम दो रन से मैच हार गई. तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में 15 रन बचाए और आरसीबी के लिए यादगार जीत हासिल की. आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई क्योंकि अब उनके पास 11 मैच के बाद कुल 16 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय है. दूसरी ओर चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.