
Last Updated:
Mukesh Kumar Wears Virat Kohli Iconic Number 18 Jersey रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया. मुकेश कुमार ने कोहली की…और पढ़ें
विराट कोहली के टेस्ट के संन्यास के बाद मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में नजर आए.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
- मुकेश कुमार ने कोहली की 18 नंबर जर्सी पहनी.
- फैंस ने मुकेश कुमार की जर्सी पहनने पर नाराजगी जताई.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अगले महीने होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. चयनकर्ताओं ने टीम का चयन कर लिया है और कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद यह फैसला लिया गया है. इंग्लैंड में इंडिया ए टीम इस वक्त इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट खेल रही है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस मुकाबले में विराट कोहली जिस 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे उसी नंबर को पहनकर उतरे थे.
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को रविवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में भारत ‘ए’ के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी पहने देखा गया. सोशल मीडिया पर फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि भारतीय पुरुष टीम का कोई खिलाड़ी इस लीजेंड की जर्सी नंबर को पहनकर खेलने उतरे. कई लोगों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की और यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी को ऐसा करने से रोकने की मांग की.
कोहली ने 14 साल पहले अपने टेस्ट डेब्यू से ही 18 नंबर की जर्सी पहनी थी, जिसमें उन्होंने कई सीरीज जीतीं और लगभग 10,000 रन बनाए. पिछले महीने उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था लेकिन ‘सही’ लगा क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को टीम के लिए सब कुछ दे दिया था. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अनुसार, कोहली ने अप्रैल में ही संन्यास का मन बना लिया था.
BCCI changed mukesh Kumar’s jersey no. From 18 to 49 🤣
This is Embarrassing 😭 pic.twitter.com/DEe8IwYZmC
— Jayprakash MSDian™ (@ms_dhoni_077) June 1, 2025
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.