Nasser Hussain gets perfect reply by akashdeep : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने ताना मारते हुए कहा था इतनी देर क्यों बल्लेबाजी की क्या अपने गेंदबाजों पर भरोसा नहीं. इसका …और पढ़ें
आकाशदीप ने शुभमन गिल को ताना मारने वाले नासिर हुसैन को दिया विकेट लेकर जवाब
हाइलाइट्स
नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को मारा था ताना
इतनी देर बल्लेबाजी क्यों की, गेंदबाजी पर भरोसा नहीं
आकाशदीप ने नासिर को दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिघम टेस्ट के चौथे दिन मैच पर शिकंजा कसने के बाद आखिरी दिन के खेल का इंतजार कर रही थी. बारिश की वजह से पांचवें दिन के दो घंटे का खेल बर्बाद हो गया. मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक लगभग साढे 5 बजे शुरू हुआ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जो ताना शुभमन गिल को मारा था उसका जवाब गेंदबाजों ने दे दिया. मैच शुरु होते ही इंग्लैंड पर आकाशदीप ने दो विकेट झटके और मैच का पलड़ा पूरी तरह से भारत की तरफ झुक गया. नासिर ने कहा था अगर मैच ड्रॉ हुआ तो गिल से पूछा जाएगा इतनी लंबी बल्लेबाजी क्यों की.
पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि दूसरे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट में जीत हासिल करने का दबाव भारत पर है. पांचवें दिन यह तय करेगा कि शुभमन गिल की टीम एडबस्टन में सीरीज को बराबर करने के लिए बाकी सात विकेट ले सकती है या नहीं. पांचवें दिन की शुरुआत बारिश के कारण देरी से हुई जिससे भारत की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा था.