
SRH vs MI के मुकाबले में 7वें ओवर में जब रयान रिकेल्टन 21 रन पर थे तो कुछ ऐसा हुआ जिसने आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ा दिया. उनको आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाने के बाद अंपायर ने वापस बुलाया.

हाइलाइट्स
- मैदान से बाहर जा चुके रिकेल्टन को अंपायर ने बुलाया वापस
- रयान रिकेल्टन को नो बॉल के कारण वापस बुलाया गया.
- हेनरी क्लासेन का ग्लब्स विकेट के सामने पाया गया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पिछले दो दिन में गजब का ड्रामा मैदान पर देखने को मिला है. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सुपर ओवर देखने को मिला. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में आउट होकर मैदान से बाहर गए रयान रिकेल्टन को अंपायर ने वापस बल्लेबाजी करने बुलाय लिया. उनका जो कैच पकड़ा गया था उसे नो बॉल करार दिया गया.
मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद रयान रिकेल्टन ने पारी को विल जैक्स के साथ मिलकर आगे बढ़ाया. 7वें ओवर में जब यह बल्लेबाज 21 रन पर थे तो कुछ ऐसा हुआ जिसने आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ा दिया. रयान रिकेल्टन को आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाने के बाद अंपायर ने वापस बुलाया
रिकेल्टन को क्यों बुलाया गया वापस
मुंबई की पारी के दौरान 7 ओवर की 5वीं बॉल पर जीशान अंसारी ने रयान रिकेल्टन को ललचाया. उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और बॉल सीधा कप्तान पैट कमिंस के हाथों में गई. इस विकेट का जश्न टीम के खिलाड़ी मना रहे थे तभी टीवी अंपायर ने इस नो बॉल करार दिया और रयान रिकेल्टन को वापस बुला लिया गया. जब बॉल डाली गई तब विकेटकीपर हेनरी क्लासेन का ग्लब्स विकेट के सामने पाया गया. इसी वजह से जीशान की बॉल को नो करार दिया गया
MI vs SRH के पहले ही ओवर हुआ जबरदस्त ड्रामा, 1st BALL पर कैच छूटा, ओवर थ्रो और क्या-क्या
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.