
लखनऊ की पारी लड़खड़ाई
पंजाब किंग्स से मिले 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब हुई. टॉप 3 बैटर 27 रन बनाते बनाते चलते बने. मिचेल मार्श बिना खाता खोले अर्शदीप सिंह की बॉल पर नेहाल बडेरा को कैच दे बैठे. इसके बाद 13 रन के स्कोर पर एडन मारक्रम को उन्होंने बोल्ड कर दिया. टीम का तीसरा झटका टॉप फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन के रूप में लगा. 6 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने उनको lbw कर अपना तीसरा शिकार बनाया.
कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे. 17 बॉल पर 18 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे. लखनऊ की उम्मीद डेविड मिलर को उमरजई ने शशांक के हाथों 11 रन पर आउट कर टीम को अहम कामयाबी दिलाई. आयूष बदोनी अकेले ही टीम के लिए लड़ते नजर आए लेकिन 40 गेंद पर खेली 74 रन की पारी बेकार गई.
प्रभसिमरन ने जमकर तोड़ा
पहले ओवर की 5वीं बॉल पर आकाश सिंह ने प्रियांश आर्या को 1 रन पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. हालांकि इस विकेट के गिरने के बाद भी मैदान पर उतरे जोस इंग्लिस ने ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए दबाव उल्टी लखनऊ की टीम पर डाल दिया. 14 बॉल पर 30 रन की तूफानी पारी का अंत आकाश सिंह ने कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. प्रभसिमरन सिंह ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 बॉल पर फिफ्टी ठोकते हुए टीम के लिए दमदार पारी खेल डाली.
टॉप फॉर्म में चल रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को दिगवेश राठी ने मयंक यादव के हाथों कैच करवाया. जमकर बल्लेबाजी कर रहे इस स्टार ने आउट होने से पहले 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 बॉल पर 45 रन बनाए. शतक करीब पहुंचकर प्रभसिमरन आउट हुए लेकिन पंजाब के लिए ऐसी पारी खेली जिसने धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर खड़ा कर दिया. 48 बॉल पर 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन बना डाले.
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग XI
एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव।
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हेड टू हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 5 मुकाबले ही खेले गए हैं. इन मुकाबलों में लखनऊ की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. 3 मैच में लखनऊ की टीम को जीत मिली है जबकि दो में बाजी पंजाब की टीम ने मारी है.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.