
पहलगाम हादसे के बाद से लगातार पाकिस्तान पर बंदिशों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह का बैन लगाया और अब कई कंपनियां पाकिस्तान से अपना करार तोड़ रही है इसी कड़ी में PSL का भारत में प्र…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारत में PSL के मैचों का प्रसारण बंद हुआ.
- FANCODE ने PSL के प्रसारण से हाथ खींचा.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान की संभावना.
नई दिल्ली. पहलगाम में हुए हादसे के बाद पूरा देश एकजुट हो कर पाकिस्तान का बहिष्कार करने में जुट गया है और इससे अछूता खेल का मैदान भी नहीं रहा. पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट लीग PSL के भारत में प्रसारण पर भी रोक लगाने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो PSL के आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर FANCODE ऐप ने PSL के भारत में प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है यानी अब भारत में PSL के मैच नहीं देखे जा सकेंगे.
सूत्रों के मुताबिक , FANCODE ने आज यानी 24 अप्रैल से पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट सुपर लीग PSL 2025 के प्रसारण को भारत में रोकने का फैसला किया है. इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है.
पाकिस्तान सुपरलीग पर सर्जिकल स्ट्राइक
इस समय भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस महीने 11 अप्रैल को PSL की शुरुआत हुई थी, जिसके सभी मैच OTT प्लेटफॉर्म FANCODE पर प्रसारित किए जा रहे थे. FANCODE के इस फैसले के बाद पाकिस्तान सुपरलीग के डिजिटल व्यूअरशिप में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है, जिसका सीधा असर PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रेवन्यू पर पड़ेगा. कंगाली की हालत से उबरने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल को अपनी लाइफ लाइन मानता है और अब भारत ने इस टूर्नामेंट को बैन करके उनकी सांसो को रोक देने का काम किया है .
पाकिस्तान झेलेगा बड़ा तूफान
इस मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए 26 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी. पहलगाम में हुए इस बड़े आतंकी हमले का पूरी दुनिया में पुरजोर विरोध हुआ है. भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करने का फैसला किया है. 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. वहीं भारत के सभी खेल और उससे जुड़ी संस्थाएं पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया है .
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.