
Last Updated:
RCB की फैन महिला ने IPL 2025 में टीम की जीत पर शादी का रिश्ता दांव पर लगाया. RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. महिला ने कहा, RCB नहीं जीती तो पति को तलाक देंगी.
आरसीबी महिला फैन ने शादी का रिश्ता लगाया दांव पर, टीम फाइनल हारी तो पति को देंगी तलाक
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक से बढ़कर एक दीवाने फैंस देखें लेकिन एक ऐसी महिला सामने आई है जिसने सबके होश उड़ा दिए. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने गजब का खेल दिखाया है. टीम ने पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में धूल चटाते हुए फाइनल में जगह पक्की की. अब विराट कोहली की यह टीम अपने 17 साल से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार के खत्म करने से महज 1 कदम की दूरी पर है.
जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पहुंची फ्रेंचाइजी के फैंस खुशी से झूम उठे. यह चौथी बार है जब टीम ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंची है. हालांकि अभी तक उन्होंने अपना पहला खिताब नहीं जीता है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मैच देखने पहुंची एक महिला ने ऐसा मैसेज दिया था जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. स्टैंड्स में एक महिला के हाथ में तख्ती थी जिसमें लिखा कि अगर RCB खिताब नहीं जीतती है तो वह अपने पति को तलाक दे देगी.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 29, 2025
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.