Categories: Uncategorized

IPL 2025: कंगाली में आटा गीला, रन बनाने को मोहताज ऋषभ पंत की जेब भी हुई ढीली

Last Updated:

ऋषभ पंत के साथ इस बार के आईपीएल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम पर ये जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया है. ये इस सीजन लखनऊ का दूसरा उल्लंघन है, जिसके कारण पंत पर भारी जुर्माना लगा है और …और पढ़ें

ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख रुपए का जुर्माना, MI के खिलाफ स्लो ओवर रेट बनी वजह

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 24 लाख का जुर्माना लगा.
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पर भी जुर्माना लगाया गया.
  • पंत ने 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं.

नई दिल्ली. कंगाली में आटा गीला की कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी जो इन दिनों आईपीएल सीजन 18 के एक कप्तान पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. ये कप्तान रन बनाने के लिए जूझ रहा है, टीम को टॉप पर पहुंचाने का सपना लगातार धुंधला पड़ता जा रहा है और अब उनके उपर फाइन भी लग गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को मिली हार के बाद एक और झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ के सभी प्लेयर्स पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम पर ये जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया है.  इस सीजन में  लखनऊ की टीम और कप्तान  दूसरी बार दोषी पाए गए , जिसके कारण पंत पर भारी जुर्माना लगा है और अन्य खिलाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. दरअसल पहली बार ऐसा होने पर सिर्फ कप्तान पर जबकि दूसरी बार ऐसा होने पर कप्तान के साथ खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगता है.

कप्तान पर  24 लाख का जुर्माना

वानखेड़े के मैदान पर लखनऊ टीम मैच में मिली हार के घाव से उबर भी नहीं पाई थी कि कप्तान और टीम पर जुर्माने की खबर आ गई.  IPL द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच 45 के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी.चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत सीजन में उनकी टीम का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा.”

10 मैच में 110 रन 

विकेट कीपर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. कप्तान बनाने के साथ टीम को उम्मीद थी कि उनकी टीम अच्छा करेगी. टीम का प्रदर्शन तो बहुत बुरा नहीं है लेकिन कप्तान ने अभी तक निराश किया है. रविवार को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत ने 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ एक पारी में उन्होंने 63 रन बनाए थे.लखनऊ की ये 10 मैचों में 5वीं हार है. 10 अंकों के साथ टीम छठे स्थान पर है. अब बचे हुए 4 मैच लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि इनमें से 3 मैच जीतना हर हाल में टीम के लिए बेहद जरूरी है और टीम का गिरता ग्राफ उनकी परेशानी को लगातार बढ़ा रहा है.

homecricket

IPL 2025: कंगाली में आटा गीला, रन बनाने को मोहताज ऋषभ पंत की जेब भी हुई ढीली

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में भिड़ंत

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…

21 hours ago

Vaibhav Suryavanshi,: आईपीएल के लिए मटन और पिज्जा को वैभव सूर्यवंशी ने खाना छोड़ा

Last Updated:April 29, 2025, 15:07 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर…

1 day ago

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हर दिन आखिर बेटे को क्यों देती थी बनाकर 11 टिफिन

Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…

1 day ago