इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई जिसमें पंत, जडेजा और शुभमन गिल बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
स्टंप माइक में कैद हुई पंत-गिल की आवाज.
नई दिल्ली. पहली पारी में इंग्लैंड को 465 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बनाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन अपनी कुल बढ़त 96 रन तक पहुंचाई. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई जिसमें पंत, जडेजा और शुभमन गिल बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये तीनों बात करते हुए नजर आ रहे हैं. गिल स्लिप में फील्डिंग कर रहे होते हैं. गेंद जडेजा के हाथों में होती है और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे. गिल जडेजा से कहते हैं,” जड्डू भाई इसको आगे लेना है या इधर. फिर गैप हो जाएगा. फिर जडेजा कहते हैं ‘देख ले उधर’, फिर पंत कहते हैं, “पीछे वाला नहीं लगा सकते यार. उसको उधर कर.”