Categories: Uncategorized

IPL 2025 rr sanju samson I अज्ञातवास पर क्यों चल गए संजू सैमसन, छोड़ सकते हैं टीम का साथ

Last Updated:

राजस्थान रॉयल्स 2025 के आईपीएल से बाहर हो चुकी है उधर टीम के के रेगुलर कप्तान अज्ञातवास पर हैं टीम के हार पर हार मिली पर कप्तान के पेट का खिंचाव ख़त्म नहीं हुआ. संजू आख़िरी बार मैदान पर 5 अप्रैल को उतरे थे तब स…और पढ़ें

IPL 18 में अज्ञातवास पर संजू सैमसन, छोड़ सकते है राजस्थान रॉल्स का साथ

हाइलाइट्स

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अज्ञातवास पर हैं.
  • संजू सैमसन टीम मैनेजमेंट से असहमति के कारण टीम से अलग हुए.
  • संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं.

नई दिल्ली . शतरंज के खेल में वजीर के खेल में बाहर जाते ही खेल ख़त्म हो जाता है पर क्रिकेट में वजीर यानि कप्तान के ना होने पर भी युद्ध चलता रहता है पर सेना का मनोबल टूट जाता है. अब बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि सेनापति ने बीच युद्ध से हटा क्यों या राजा को सेनापति पर भरोसा नहीं इसलिए उसे साइड लाइन पर बैठकर युद्ध देखने के लिए कह दिया गया . जो भी हो दोनों दशा में नुक़सान टीम को हो रहा है.

राजस्थान रॉयल्स टीम कुछ इसी तरह की परिस्थितियों से गुजर रही है .टीम के सेनापति संजू सैमसन आधे मैचों में खेले नही जिसकी वजह से टीम ने एक बेहतरीन कप्तान के साथ साथ शानदार बल्लेबाज को भी खोया नतीजा टीम 12 में से 6 मुक़ाबले ही जीत पाई अब सवाल ये उठता है कि पेट में खिंचाव सच में है या टीम मैनेजमेंट ये उनकी खींचातानी चल रही है .

संजू का अज्ञातवास !

राजस्थान रॉयल्स 2025 के आईपीएल से बाहर हो चुकी है उधर टीम के के रेगुलर कप्तान अज्ञातवास पर हैं टीम के हार पर हार मिली पर कप्तान के पेट का खिंचाव ख़त्म नहीं हुआ. संजू आख़िरी बार मैदान पर 5 अप्रैल को उतरे थे तब से डगआउट में भी कम नज़र आए . पहले तीन मैच में संजू खेले तो कप्तानी नहीं की और फिर तीन मैच के बाद वो ग़ायब हो गए. पेट के खिंचाव पर जब एक्सपर्ट्स से बात की गई तो सबने कहां कि ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं की मैच ना खेला जाए. खिंचाव का खुलासा होने के बाद अब बारी टीम मैनेजमेंट के साथ खींचा तान की थी . सूत्रों से जो खबर निकलकर आई वो हैरान करने वाली थी कि वो टीम में लगातार कुछ खिलाड़ियों के खिलाए जाने के खिलाफ थे और टीम मैनेजमेंट की रणनीति से सहमत नहीं थे इसलिए उन्होंने अपने आपको अनफिट बताकर टीम से अलग कर लिया . नतीजा ये हुआ कि टीम 12 में सिर्फ़ 3 मैच ही जीत पाई

संजू छोड़ सकते हैं राजस्थान !

आईपीएल सीज़न 18 के ख़त्म होने के बाद जो सबसे बड़ी ख़बर आ सकती है वो है संजू सैंमसन के राजस्थान छोड़ने की . कहते हैं कि एक म्यान में दो तलवार जैसे नहीं रह सकती वैसे ही राजस्थान रॉयल्स में मामला आर-पार का हो गया है जिसमें कोच और कप्तान में किसी एक को जाना पडेगा. सूत्रों की मानें तो मैनेजमेंट का झुकाव राहुल द्रविड़ की तरफ़ नज़र आ रहा है . 2021 सीज़न के लिए कप्तान नामित किए जाने पर उन्हें सीनियर पद पर भेज दिया गया. उन्होंने उस सीज़न में आगे से नेतृत्व किया और 14 पारियों में 484 रन बनाकर RR के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 2022 संस्करण में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, रॉयल्स को फ़ाइनल में पहुँचने में मदद की, 28.62 की औसत से 458 रन बनाए 2023 में भी यह निरंतरता जारी रही और 153.38 के शानदार औसत से 362 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2024 में 531 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और उस संस्करण में भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. राजस्थान के साथ उनका सफ़र शानदार रहा पर शायद उसके अंत होने का समय आ गया है

homecricket

IPL 2025: अज्ञातवास पर क्यों चल गए संजू सैमसन, छोड़ सकते हैं टीम का साथ

Source link

IPL FAN ZONE

Recent Posts

MS Dhoni great gesture : महेंद्र सिंह धोनी ने मैच खत्म होने के बाद युवा अंगकृष रघुवंशी से वापस लौटकर हाथ मिलाया

Last Updated:May 08, 2025, 05:20 ISTचेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में…

4 hours ago

IPL 2025 Playoffs scenario : CSK ने KKR को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दिया.

Last Updated:May 08, 2025, 01:17 ISTIPL 2025 Playoffs scenario : चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता…

8 hours ago

Colonel CK Nayudu historic six ball crossed Rea river: भारतीय कप्तान का दनदनाता छक्का, जो स्टेडियम के ऊपर से नदी के उस पार जाकर गिरा

Last Updated:May 06, 2025, 14:26 IST1932 में भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू ने इंग्लैंड दौरे…

2 days ago