
बीसीसीआई ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया.सभी खिलाड़ी रात 10 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर उतरे. धर्मशाला में पंजाब …और पढ़ें

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं. बीसीसीआई ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर खिलाड़ियों को धर्मशाला से निकालने के लिए विशेष इंतजाम किया था. सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वंदे भारत ट्रेन से रात 10 बजे दिल्ली पहुंचे.धर्मशाला से सभी को पहले जालंधर सड़क मार्ग से लाया गया. इसके बाद सभी को ट्रेन से दिल्ली लाया गया. दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ ही क्रू मेंबर्स सभी सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर उतरे.
आईपीएल की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने इसके बारे में बात करते हुए एक वीडियो में कहा कि टीम मेंबर्स बहुत हैं, स्टाफ बहुत हैं, बीसीसीआई के काफी लोग, कैमरामैन से लेकर टेक्निकल लोग हैं इसमें, लेकिन जिस तरह से मैनेज किया गया वो काफी अच्छा रहा. मैं बीसीसीआई और इंडियन रेलवे को थैंक्यू बोलना चाहता हूं.
Thank you, @RailMinIndia, for arranging a special Vande Bharat train on such short notice to ferry the players, support staff, commentators, production crew members, and operations staff to New Delhi.
We deeply appreciate your swift response. 🙌🏽@AshwiniVaishnaw | @JayShah |… pic.twitter.com/tUwzc5nGWD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.