Joe Root and Zak Crawley Collide: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक शॉट रोकने के दौरान बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और ओपनर जैक क्रॉली आपस में बाउंड्री पर टकरा गए .
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना डाले 400 से ज्यादा रन
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के दौरे पर कोहराम मचा रखा है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच में ही उन्होंने 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं. बर्मिंघम टेस्ट में तो उनकी कहर जमकर गेंदबाजों पर बरपा. पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में वो 161 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनका एक लगाया शॉट्स दो अंग्रेजों के बीच टक्कर का कारण बन गया.
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान ही उनका लेग साइड में लगाया शॉट रोकने में इंग्लैंड के दो खिलाड़ी बाउंड्री पर टकरा गए. उनके एक जोरदार शॉट से इंग्लैंड के जो रूट और जैक क्रॉली के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एजबेस्टन में टकराव हो गया. यह घटना गंभीर नहीं थी, लेकिन मेजबानों पर बढ़ते दबाव को दिखा रहा था.