
शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में जमकर हल्ला बोल रहा है. कप्तान गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.
- शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे
- गिल ने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
- कप्तान गिल ने एजबेस्टन टेस्ट पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा
शुभमन गिल 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 सेंचुरी जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने पच्चीस की उम्र में 40 इंटरनेशनल शतक जड़े थे जबकि विराट कोहली ने 26 शतक बनाए थे. गिल बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में कोलकाता में जबकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 2014 में बनाया था. गावस्कर और कोहली के बाद अब गिल इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ चुके हैं.

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने गिल
शुभम गिल एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल दूसरे टेस्ट मैच में 520 रन से ज्यादा बना चुके हैं.इससे पहले सुनील गावस्कर ने 344 रन बनाए थे. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये रन बनाए थे जो गिल से पहले किसी भारतीय का सिंगल टेस्ट में सर्वाधिक रन था.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.