
Shubman gill over defensive thinking late declaration: शुभमन गिल ने भारत की दूसरी पारी बर्मिंघम में घोषित करने में डिफेंसिव सोच दिखाई. हैरी ब्रूक के 500 रन को हासिल करने के बयान से डरकर ही उन्होंने 600 रन का लक…और पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान शुरभमन गिल के 269 रन की बेहतरीन पारी शामिल थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर मेजबान टीम को 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में जब भारतीय टीम को इंग्लैंड के लिए बड़ा लक्ष्य रखने उतरी तो एक बार फिर से शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेल डाली. इस बार उन्होंने 161 रन की पारी खेल डाली. ये पारी बहुत ही कमाल की थी लेकिन इतनी बड़ी पारी के पीछे डर दिखा.

हैरी ब्रूक की बातों से डर गए शुभमन गिल
बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा था कि उनकी टीम क्या कर सकती है ये सब जानते हैं. भारतीय टीम अगर 500 रन भी बनाएगी तो वो उसे भी हासिल करके जीत दर्ज कर सकते हैं. इसी बात को शुभमन गिल ने जहन में बिठा लिया और 608 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम ने 500 रन नहीं हासिल किया और गिल 600 रन का टारगेट सेट करने के चक्कर में समय बर्बाद करते गए.
हद से ज्यादा डिफेंसिव हो गए गिल
क्या शुभमन को गेंदबाजों पर नहीं भरोसा
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने कह दिया कि वो 500 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं और शुभमन गिल 600 रन का टारगेट सेट करने में लग गए. इसका मतलब साफ है कि वो अपने गेंदबाजों पर भरोसा नहीं करते. गिल को इस बात पर भरोसा हो गया था कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम हर सेशन में 200 रन बनाने में सफल हो जाएगा. क्या भारतीय गेंदबाज की इतनी ज्यादा पिटाई संभव है. क्या वकई इंग्लैंड चौथे दिन के आखिरी 1 घंटे और पांचवें दिन के 3 सेशन में 500 रन बना सकता है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.