
Anderson-Tendulkar Trophy: पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) करने पर चल रही बहस में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी.
नई दिल्ली. पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) करने पर चल रही बहस में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गावस्कर ने ट्रॉफी का नाम बदलते समय जेम्स एंडरसन का नाम सचिन तेंदुलकर से पहले रखने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की कड़ी आलोचना की. आइए जानते हैं वह क्या बोले.
गावस्कर आगे बोले, “तेंदुलकर का नाम पहले आना चाहिए. इंग्लैंड का यह तर्क कि वे वर्णमाला के अक्षरों के अनुसार चल रहे हैं जहां A, T से पहले आता है, बहुत ही बेकार है क्योंकि तेंदुलकर ने जो किया है और जो हासिल किया है और एंडरसन ने अपने-अपने देशों के लिए जो किया है. उसकी कोई तुलना नहीं है. कृपया गलत न समझें एंडरसन के लिए बहुत सम्मान है. लेकिन एक भारतीय के रूप में मेरे लिए तेंदुलकर हमेशा उनसे ऊपर रहेंगे.”
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.