इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में मिलाकर 13000 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अब कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं.
कौन है टीम इंडिया का चिन्ना थाला?
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई क्रिकेटरों ने क्रिकेट के बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में मिलाकर 13000 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अब कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं. वह तमिल फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. निर्माण कंपनी ‘ड्रीम नाइट स्टोरीज’ भी इससे फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही है.
कंपनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुरेश रैना उनके आगामी प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं. रैना ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत है.”