
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 1 2025 11:33PM
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन बारिश के चलते ये मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया।
आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन बारिश के चलते ये मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया। मु्ंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 सीजन में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अन्य न्यूज़
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
https://forgavedisciplinetolerance.com/vtdi6v4z?key=51ae068e954c3f00f5d46eb845950633
https://forgavedisciplinetolerance.com/vtdi6v4z?key=51ae068e954c3f00f5d46eb845950633