
प्रतिरूप फोटो
Social Media
आज आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में सामना पंजाब किंग्स से होना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस की नजरें पंजाब को धोकर ये खिताबी मुकाबला खेलने पर होगी ताकि वह छठी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सके। वहीं मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकलती है तो वह इतिहास रच सकते हैं।
मुंबई इंडियंस का आज आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में सामना पंजाब किंग्स से होना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस की नजरें पंजाब को धोकर ये खिताबी मुकाबला खेलने पर होगी ताकि वह छठी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सके। वहीं मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकलती है तो वह इतिहास रच सकते हैं। सूर्या की फॉर्म इस सीजन बेहतरीन रही है। वह ऑरेंज कैप के भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं। वहीं एबी डीविलियर्स का ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं।
एबी डीविलियर्स के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार यादव उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 15 रन दूर हैं।
डी विलियर्स ने 2016 में जब आरसीबी आखिरी बार फाइनल में पहुंची थी उस दौरान 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 687 रन बनाए थे।
जबकि सूर्या आईपीएल 2025 में अभी तक 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 673 रन बना चुके हैं। अगर आज उनके बल्ले से 15 और रन निकलते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अन्य न्यूज़
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.