
बर्मिंघम. ऐजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन फैंस के उम्मीद है कि लंच के बाद भारत मैच जीत जाएगा . भारत के 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए .आज रविवार को आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की दरकार है। अगर टीम इंडिया सफल रही तो उसके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एजबेस्टन की सरजमीं पर 123 साल बाद पहली जीत होगी.ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.अब यहां से भारत को जीत के लिए आज रविवार 6 जुलाई को आखिरी दिन सिर्फ सात विकेट की दरकार है.अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो एजबेस्टन में उसकी ये ऐतिहासिक जीत होगी, क्योंकि यहां 123 साल के इतिहास में भारत ने कोई टेस्ट नहीं जीता है. एजबेस्टन भारत ने 1967 में पहला टेस्ट खेला था, जिसमें उसे 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था. तब से टीम इंडिया को यहां लगातार हार मिली है. साल 2022 में भी भारतीय टीम यहाँ मैच हार चुकी है
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.