
Last Updated:
धौलपुर के तीन युवा क्रिकेटरों रजत बघेल, सुजल परमार और हर्ष सिंह का चयन बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर-16 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद एनसीए में हुआ है.

सभी खिलाड़ी 17 अप्रैल को प्रशिक्षण केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे
हाइलाइट्स
- धौलपुर के तीन क्रिकेटरों का एनसीए में चयन
- रजत, सुजल, हर्ष को एनसीए में प्रशिक्षण का मौका
- 18 अप्रैल से 14 मई तक तमिलनाडु में प्रशिक्षण शिविर
धौलपुर:- जिले के तीन युवा क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान के रजत बघेल, आराध्य अग्रवाल, शिफॉन खान, सुजल परमार और हर्ष सिंह का नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों में से तीन धौलपुर जिले से हैं. अब ये खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से 18 अप्रैल से 14 मई तक तमिलनाडु स्थित एनसीए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. यह चयन उनकी कड़ी मेहनत और शानदार खेल प्रतिभा का प्रमाण है.
बीबीएस लक्ष्मण ने किया चयनित
इस शानदार उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच VVS लक्ष्मण ने रजत बघेल, सुजल परमार और हर्ष सिंह को एनसीए में चयनित किया है. जिले से एक साथ तीन खिलाड़ियों का चयन होना गर्व की बात है. यह कैंप भारत के पांच राज्यों में आयोजित किया जा रहा है और हमारे खिलाड़ियों को यहां प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला है, यह बड़ी उपलब्धि है.
इस तारीख को जाएंगे प्रशिक्षण केंद्र
जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुमेंद्र तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि प्रदेश में धौलपुर पहला जिला है, जहां से चार खिलाड़ियों को अंडर-16 क्रिकेट टीम में जगह मिली. अब पहली बार ऐसा हुआ है कि एक जिले से तीन खिलाड़ी एनसीए कैंप में भाग लेंगे. यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. यह हमारे क्रिकेट संघ के प्रयासों का भी परिणाम है. सभी खिलाड़ी 17 अप्रैल को प्रशिक्षण केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे.
खिलाड़ियों में खुशी की लहर
इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित बोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा सहित कई खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है. खिलाड़ी रजत बघेल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एनसीए में प्रशिक्षण लेने का मौका मिल रहा है. मैं अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करना चाहता हूं. धौलपुर के युवा क्रिकेटरों की यह उपलब्धि निश्चित रूप से जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी. हम उम्मीद करते हैं कि ये खिलाड़ी आगे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारतीय क्रिकेट का भविष्य संवारेंगे.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.