
भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई क्रिकेटर्स इन दिनों इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान किशन, तिलक वर्मा के साथ-साथ मुशीर खान भी अपनी टीम के लिए चमक बिखेर रहे हैं…
- इंग्लैंड में धमाल मचा रहे भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी
- ईशान किशन, तिलक वर्मा और मुशीर खान के नाम की आंधी
- हेड कोच गौतम गंभीर रख रहे होंगे प्रदर्शन पर बारीक नजर
काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर की ओर से खेल रहे तिलक वर्मा का भी गोल्डन फॉर्म जारी है. पिछली बार एसेक्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद इस बार उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ विपरित हालातों में 56 रन की अहम पारी खेली है. विपक्षी टीम ने 679 रन बनाए, तिलक ने शानदार पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से रन आउट हो गए. तिलक अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनकी पूरी टीम महज 221 रन पर ही सिमट गई.
लिस्ट में पहला नाम है भारतीय टेस्ट प्लेयर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का. मुंबई की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले मुशीर जबरदस्त ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड में मुंबई इमर्जिंग टीम की ओर से मुशीर ने नॉटिंघमशर की सेकंड इलेवन के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में शतक (123 रन) जड़ा फिर जब गेंदबाजी की बारी आई तो 31 रन देकर 6 विकेट लेते हुए सनसनी मचा दी. मुशीर का पिछले साल सितंबर में कार एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद से वह पहली बार रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने युवा खिलाड़ियों को एक्सपोजर टूर पर इंग्लैंड एक महीने के लिए भेजा है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन काउंटी क्रिकेट खेलकर वापसी की राह देख रहे हैं. नॉटिंघमशायर काउंटी की ओर से खेल रहे इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतक लगा दिया है. समरसेट के खिलाफ मैच में ईशान ने 128 गेंदों में 77 रन बनाए हैं. इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं इससे पहले मैच में भी ईशान किशन ने यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 87 रन बनाए थे. ईशान किशन का काउंटी क्रिकेट में ये डेब्यू मैच था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.