
पिछले 3-4 महीने से मेहनत
जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है. मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिए मेहनत कर रहा था, जिसका फल मिला है. मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं.’
35 गेंद में शतक, वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स, IPL में सेंचुरी ठोकने वाले सबसे तेज भारतीय
सूर्यवंशी ने कहा, ‘आईपीएल में शतक लगाना सपने जैसा है’. यह पूछने पर कि क्या उन्हें डर लगता है कि अब गेंदबाज उन्हें निशाना बनाएंगे, उन्होंने कहा, ‘नहीं, कोई डर नहीं. मैं इस बारे में नहीं सोचता. बस खेलने पर फोकस रखता हूं.’
6,6,4,6,4…. ईशांत शर्मा के एक ओवर में निकाले 28 रन, वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप
सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक पूरा किया, जिसमें 11 छक्के और सात चौके लगाए. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. वह मेंस टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वह 37 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए.
रोज 600 बॉल खेलकर प्रैक्टिस
10 बरस की उम्र से पटना में रोज 600 गेंद खेलने वाले सूर्यवंशी 16-17 साल के नेट गेंदबाजों का सामना करते थे, जिनके लिए उनके पिता संजीव सूर्यवंशी 10 अतिरिक्त टिफिन लाया करते थे, लेकिन उनकी सारी मेहनत आज सफल हो गई. सुबह चार बजे उठकर टिफिन बनाने वाली मां भी आज गदगद है.
पिता ने बेची जमीन
अपने बच्चे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जमीन बेचने वाले सूर्यवंशी परिवार के संघर्ष से सफलता की कहानी अब आने वाले समय में क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी.
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.