
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 100 रन ठोक डाले. वैभव का शतक देखने के लिए राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठ गए थे.

हाइलाइट्स
- राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर छोड़ वैभव सूर्यवंशी का शतक देखने उठे.
- वैभव ने 35 गेंदों में 100 रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया.
- वैभव को 1.10 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने जो बल्लेबाजी की. वह देखने लायक थी. वैभव ने इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने 35 बॉल में सेंचुरी मारी. वैभव को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वैभव का शतक देखने के लिए राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठ गए थे.
जब वैभव ने सेंचुरी पूरी की तो राहुल द्रविड़ अपनी व्हील चेयर से उठ गए और वैभव के लिए जश्न मनाने लगे. वह सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे लेकिन इसके बावजूद वह सूर्यवंशी के लिए खड़े हुए और जमकर प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाया.
Vaibhav Suryavanshi’s knock made Rahul Dravid stand up from the wheelchair🫡
14 Year old Vaibhav Suryavanshi scores the fastest 100 by an Indian in IPL 🥶#RRvsGT | #VaibhavSuryavanshi | #GTvsRRpic.twitter.com/fpJyffKelA
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 28, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.