हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इस वक्त क्रिकेट जगत में एक ही खिलाड़ी बात हो रही है. वो हैं भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू पर पहली बॉल पर छक्का लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले इस बैटर ने गुजरात के खिलाफ धमाका कर दिया. महज 35 बॉ़ल पर सेंचुरी ठोक डाली. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने. आईपीएल से पहले उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा खाने की चीज मटन को छोड़ दिया था.
इस महीने की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ शानदार छक्का मारकर उसने अपने आने की घोषणा की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में तूफानी सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला. सोमवार को राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.
यह इस बच्चे का टैलेंट ही है उनको इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस बच्चे ने अपने सपने को जीने के लिए इच्छा को मारा है. उसके बचपन के कोच मनोज ओझा ने बताया कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मटन और पिज्जा बहुत पसंद था लेकिन वजन न बढ़े इसलिए दोनों को उसकी डाइट से हटा दिया गया.
ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया. “मटन नहीं खाना है उसको बताया गया है. पिज्जा उसके डाइट चार्ट से हटा दिया है. उसे चिकन और मटन बहुत पसंद है. वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन अब वह इसे नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे, चाहे जितना भी दें, वह सब खत्म कर देता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.”
आगे उन्होंने कहा, “वह बेखौफ बल्लेबाज है. उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा को फॉलो करता है. वैभव में युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है. उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है,”
Last Updated:April 30, 2025, 00:07 ISTDC vs KKR IPL Turning point: सुनील नरेन और वरुण…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट…
Last Updated:April 29, 2025, 18:04 ISTIND W vs SA W: स्हेन राणा की कातिलाना गेंदबाजी…
Last Updated:April 29, 2025, 12:12 ISTVaibhav Suryavanshi 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में…
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
Last Updated:April 29, 2025, 05:46 ISTवैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की…