
वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक का गवाह बने.जब गिल एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक रहे थे, उस समय वैभव वहीं स्टेडियम में बैठे हुए थे. वैभव ने मैच देखने के बाद कहा कि वह प…और पढ़ें
- वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल की पारी को बताया प्रेरणादायी
- वैभव ने कहा कि गिल हम सभी के लिए रोल मॉडल हैं
- इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट मैच देख रहे थे सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में कहा, ‘मैं पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देख रहा हूं. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. हम सभी मैच देखने आए थे. हमें बहुत प्रेरणा मिली. शुभमन गिल हमारे लिए रोल मॉडल हैं. हर किसी का सपना अपने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना होता है.’ वैभव ने इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ तीन वनडे में 48, 45 और 86 रन बना चुके हैं.
वैभव के साथ अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे, हेड कोच ऋषिकेश कानितकर और अन्य स्टाफ स्टेडियम में थे. बीसीसीआई टीवी पर जारी किए गए एक वीडियो में ऋषिकेश कानितकर ने कहा कि अंडर-19 टीम के मैच देखने की व्यवस्था वीवीएस लक्ष्मण ने की थी. उन्होंने कहा था कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस मैच को देखना बेहद दिलचस्प होगा. कानितकर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में किस तरह पारी को आगे बढ़ाना है, इसे बेहद नजदीक से देखा.
‘गिल ने एक क्लासिकल टेस्ट पारी खेली’
कानितकर ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं चाहता हूं कि युवा क्रिकेटर इस बात को सीखें कि हर गेंद पर चौका और छक्का नहीं लगाना चाहिए. आप अभी भी बेहद प्रभावी हो सकते हैं, अच्छी गति से रन बना सकते हैं, जैसा शुभमन ने किया. जब हम वापस जाएंगे, तो इस पर एक सत्र होगा कि उन्होंने मैच से क्या सीखा.’ गिल ने एक क्लासिकल टेस्ट पारी खेली. अपने शॉट्स खेलने के लिए अच्छी गेंदों का चुनाव किया. अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो अंडर-19 के हमारे क्रिकेटर भी ऐसा करने में सक्षम हैं.’
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 टीम का वनडे शेड्यूल
इंडिया अंडर-19 टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की यूथ वनडे सरीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. 5 जुलाई को वॉर्सेस्टर के न्यू रोड में चौथा मैच खेला जाना है.सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 7 जुलाई को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.