
वैभव सूर्यवंशी पिछले मैच में 16 रन से शतक चूक गए थे. उन्होंने चौथे वनडे में शानदार पारी खेली. ‘बेबी बॉस’ के नाम से अपनी पहचान बन रहे वैभव पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं. भारतीय टीम यूथ वनडे कप में 2-1 से आगे…और पढ़ें
- वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे मैच में 86 रन की पारी खेली थी
- 14 साल के वैभव पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं
- बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव इस दौरे पर 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं
5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की. फिर भारत ने तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज सील कर लेगी.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू सीजन में शानदार शतक जड़े थे. आईपीएल के बाद वैभव इंग्लैंड में भी अच्छी पारियां खेल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती 3 वनडे में वैभव ने 48, 45 और 86 रन बनाए थे.
अंतिम वनडे 7 को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा
सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे मैच 7 जुलाई को वार्सेस्टर में खेला जाएगा. इसके बाद इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 की टीमें 12 जुलाई को मल्टी डे मैच में भिड़ेगी. मल्टी डे का दूसरा मैच 20 जुलाई से केम्सफोर्ड में खेला जाएगा.
वैभव सूर्यवंशी हाल में एजबेस्टन ग्राउंड पहुंचे थे. जहां भारत की सीनियर मेंस टीम इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है.वैभव सूर्यवंशी को पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देखने को मौका मिला. वह शुभमन गिल के दोहरे शतक का गवाह बने. उन्होंने गिल की शानदार पारी को देखकर कहा कि वास्तव में भारतीय कप्तान की पारी प्रेरणादायी रही. भारतीय सीनियर टीम के साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. भारत की अंडर-19 पुरुष टीम बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद थी. इसकी व्यवस्था बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने की थी.
वीवीएस लक्ष्मण ने की थी पूरी व्यवस्था
वैभव सूर्यवंशी के साथ अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे, हेड कोच ऋषिकेश कानितकर और अन्य स्टाफ स्टेडियम में थे. अंडर-19 टीम के मैच देखने की व्यवस्था वीवीएस लक्ष्मण ने की थी. उन्होंने कहा था कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस मैच को देखना बेहद दिलचस्प होगा. युवा खिलाड़ियों ने मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में किस तरह पारी को आगे बढ़ाना है, इसे बेहद नजदीक से देखा.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.