
Last Updated:
रोहित शर्मा ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों पर बैठकर रितिका सजदेह को प्रपोज किया, जहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रितिका युवराज सिंह की राखी बहन हैं।

रोहित शर्मा ने कैसा किया था शादी के लिए रितिका को प्रपोज
हाइलाइट्स
- रोहित ने बोरीवली क्लब में रितिका को प्रपोज किया था.
- रितिका युवराज सिंह की राखी बहन हैं.
- रोहित ने घुटनों पर बैठकर रितिका को सोलिटेयर रिंग दी.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने छह साल तक डेट करने के बाद रितिका को एक यादगार प्रपोजल के साथ सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने मुंबई के उस बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब को चुना जहां 11 साल की उम्र में अपने खेल करियर की शुरुआत की थी. रोहित ने एक घुटने पर बैठकर एक चमचमाती सोलिटेयर रिंग के साथ रितिका को प्रपोज किया. इस प्रपोजल का किस्सा खुद एक बार भारतीय कप्तान ने सुनाया था.
रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया, “आईपीएल का टूर्नामेंट चल रहा था. 13 अप्रैल को मेरा जन्मदिन होता है और 29 अप्रैल को मैंने उनको प्रपोज किया था. मैंने रितिका को बोला कि तुम्हें आईसक्रीम खिलाने ले जाना चाहता हूं. वो बहुत ज्यादा सरप्राइज थी क्योंकि उस समय रात से 12 बज रहे थे. हम ड्राइव करते करते बोरिबली पहुंच गए थे. वो बहुत ज्यादा सरप्राइज थीं क्योंकि उनको पता नहीं चल रहा था ये हो क्या रहा है. इतनी ज्यादा दूर रात को मुझे क्यों ले जा रहा है ये शख्स”
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.