
Last Updated:
Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar fight again भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच से पहले हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के वीडियो ने रोमांच बढ़ा दिया है. दोनों का मजाकिया वीडियो वायरल हो रहा ह…और पढ़ें

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का वीडियो हो रहा वायरल
हाइलाइट्स
- भारत-पाक मैच से पहले हरभजन-अख्तर का वीडियो वायरल.
- 23 फरवरी को दुबई में भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी मैच होगा.
- वीडियो में भज्जी-अख्तर की मस्ती ने फैंस का मूड बनाया.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मैच से पहले मामला गरमा रहा है. दोनों टीमें आपस में सीरीज नहीं खेलती, आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही मुकाबला देखने को मिलता है. चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत- पाक मैच खेला जाना है. इस ग्रेटेस्ट राइवलरी मैच से पहले भारतीय धुरंधर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो सामने आया है. भज्जी बल्ला लेकर आगे बढ़ते हैं तो शोएब उनको पीछे धक्का दे रहे हैं. हंसी मजाक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बल्लेबाजों में खौफ भरने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले इसका रोमांच बढ़ा दिया है. ILT20 2025 के फाइनल के दौरान दोनों एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. हालांकि यह सब मजाक मजाक में हो रहा था लेकिन अंदर भावना बिल्कुल मैच के दौरान खिलाड़ियों जैसी ही दिखी. 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. मुकाबले को होने में अभी दो हफ्ते बचे हैं लेकिन भज्जी और अख्तर मजाक ने दोनों देश के फैंस का मूड बना दिया.
Thats our way of getting ready for Champions Trophy. @harbhajan_singh kee kehnday oh? pic.twitter.com/ZufYlOt7Y4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 9, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.