
Last Updated:
India vs England: क्या विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का कारण डर था. इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट खेल चुके मोंटी पनेसर ने यह दावा किया है.
मोंटी पनेसर ने विराट कोहली के संन्यास की वजह डर को बताया है. (AP)
नई दिल्ली. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने ऐसी बात कही है जो शायद ही किसी भारतीय प्रशंसक के गले उतरे. मोंटी पनेसर का मानना है कि विराट कोहली का संन्यास डर से प्रेरित था. कोहली इंग्लैंड दौरे से इसलिए ‘पीछे हट गए’ क्योंकि उन्हें चिंता थी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सीरीज के बीच में ही बाहर कर सकता है. पनेसर ने कहा कि इसके बाद कोहली ने सोचा होगा कि ‘अब समय आ गया है’ और युवाओं को मौका देना चाहिए.
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के मुताबिक कोहली ने अप्रैल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी. कोहली ने इसके बाद मई में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन यही ‘सही लगा’. उन्होंने 2011 में अपने डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट को सब कुछ दिया है.’
विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद देश-विदेश के दिग्गज और क्रिकेटफैंस हैरान थे. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए चौंकाने वाला था क्योंकि कोहली इंग्लैंड टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे थे.’ अब इस पर मोंटी पनेसर ने बयान दिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा. ‘मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से खेलने वाले थे. इंग्लैंड उम्मीद कर रहा था, हर कोई उम्मीद कर रहा था कि वे खेलेंगे. मुझे आश्चर्य है कि वे इस तरह से पीछे हट गए. शायद ऑफ-स्टंप के बाहर के फैक्ट (कमजोरी) के कारण. हो सकता है कि किसी ने उनसे बात की हो. उन्होंने कहा हो कि अगर आप पहले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो सभी पांच टेस्ट खेलने की उम्मीद मत करिए. इसलिए, शायद उन्होंने (कोहली) सोचा हो कि ठीक है, मैं इसे यहीं खत्म कर दूं और युवाओं को मौका दूं.’
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाहर होने से कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है. साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. करुण नायर आठ साल बाद सीनियर टीम में लौटे हैं. शुभमन गिल पहली बार किसी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए हैं.
भारत जीत सकता है सीरीज
50 टेस्ट खेल चुके मोंटी पनेसर ने यह भी कहा कि अगर भारत का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उनके पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. उन्होंने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करेगा कि करुण नायर कैसा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है. वे, शुभमन गिल और मिडिल ऑर्डर कैसे बल्लेबाजी करते हैं. जो बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, अगर वे उसी फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जारी रख पाते हैं, तो भारत के पास जीतने का मौका रहेगा.’

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.