
Last Updated:
Virat Kohli Atul Wassan Musheer Khan: विराट कोहली आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में मुशीर खान को स्लेजिंग करते नजर आए. अतुल वासन ने इसे खेल का हिस्सा बताया. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
विराट कोहली मुशीर खान
नई दिल्ली: विराट कोहली इस वक्त अपने वायरल वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 के दौरान पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज मुशीर खान को स्लेजिंग करते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर विराट के एटिट्यूड को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. अब पूरे मामले में पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का बयान सामने आया है.
अपने बेटे को भी ऐसा ही कहता विराट- वासन
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन का कहना है कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीजें हो सकती हैं. उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि अगर विराट अपने बच्चे के खिलाफ खेल रहे होते तो उनका कैरेक्टर तब भी ऐसा ही आक्रामक होता.
‘बेल्स एंड बैंटर’ शो में वासन ने कहा, ‘विराट का स्वभाव प्रतिस्पर्धी है. अगर वह अपने बच्चे के साथ भी खेलता है तो भी वह जीतना चाहेगा. किसी को इसके बारे में बुरा नहीं मानना चाहिए. जब आप खेल रहे हों, तो खुद को बराबर समझें और एक इंच की भी उम्मीद न करें, न ही एक इंच दें.’
स्लेजिंग खेल का हिस्सा है- वासन
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने ये भी कहा कि स्लेजिंग खेल का एक हिस्सा है और लोगों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए, जब तक कि वे हद से ज्यादा आगे न बढ़ें. कोई शारीरिक टकराव नहीं होना चाहिए, लेकिन कुछ इशारों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए, जो पूरी तरह से मैच अधिकारियों पर निर्भर करता है.’
क्या है पूरा मामला?
मुंबई और पंजाब के बीच मैच में मुशीर खान को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला. मुशीर खान जब नौवें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे तो पंजाब की हालत खराब थी. स्लिप में फील्डिंग कर रहे कोहली को वायरल वीडियो में ये कहते सुना गया, ‘ये पानी पिलाता है.’ इससे पहले आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच लीग-स्टेज मैच के बाद मुशीर खान को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया था.
IPL के लिए टाल दी थी शादी, अब RCB से इतिहास रचने से एक जीत दूर बर्थडे बॉय रजत पाटीदार
फाइनल में आरसीबी
आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है क्योंकि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.