
Ishan Kishan Out Controversy: वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर अलग-अलग राय दी. सहवाग ने ईशान की ईमानदारी पर सवाल उठाए, जबकि सिद्धू ने अंपायर को दोषी ठहराया.

हाइलाइट्स
- ईशान किशन पर भड़क उठे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
- अंपायर के बिना आउट दिए ही चलते बने ईशान किशन
- आईपीएल में मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में फिक्सिंग के आरोप
नई दिल्ली: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीती रात ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सनराइजर्स को इस सीजन में आठ मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में नौवी पोजिशन पर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सनराइजर्स की पारी के दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब ईशान ने दीपक चाहर की लेग-साइड लेंथ डिलीवरी को खेलना चाहा. लेकिन वह सही संपर्क बनाने में विफल रहे और फिर मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी के अपील न करने के बावजूद मैदान से बाहर चले गए.
Buying trouble is as easy as pie , but the carrying charges run pretty high … have you ever seen an umpire rule someone out without an appeal ? pic.twitter.com/xhpG8mdB9R
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.