
Last Updated:
महिला वनडे विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा. कोलंबो को शामिल किया गया है क्योंकि पाकिस्तान भारत नहीं आएगा. फाइनल बेंगलुरू या कोलंबो में होगा.
ICC ने विश्व कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया.
हाइलाइट्स
- भारत होस्ट करेगा महिला विश्व कप 2025.
- कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे.
- पाकिस्तान से खेलने भारत को श्रीलंका जाना होगा.
नई दिल्ली. महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच खेला जायेगा जिसके कुछ मुकाबले कोलंबो में भी खेले जाएंगे. भारत पहले इसका इकलौता मेजबान था लेकिन टूर्नामेंट के मैच अब बेंगलुरू, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में भी खेले जायेंगे. आइए जानते हैं कोलंबो में मैच क्यों होंगे?
कोलंबो को इसलिये जोड़ा गया है क्योंकि पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये भारत नहीं आयेगा और इस साल की शुरूआत में चैम्पियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी . इसके तहत भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे जबकि पाकिस्तान और बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे. इसी शर्त पर आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के कुछ मुकाबलों को भारत से बाहर करवाने का फैसला किया है.
आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘‘यह टूर्नामेंट बेंगलुरू में 30 सितंबर से शुरू होगा. भारत में 12 साल बाद महिला क्रिकेट विश्व कप कराया जा रहा है. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा जबकि दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरू में खेला जायेगा. फाइनल दो नवंबर को बेंगलुरू या कोलंबो में होगा. मेजबान भारत के अलावा गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इसमें भाग लेंगे.
पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अप्रैल में छह टीमों के क्वालीफायर में शीर्ष दो में रहकर इसमें जगह बनाई है. आस्ट्रेलिया सात बार का चैम्पियन है जबकि भारत एक बार भी नहीं जीत सका है. इस साल भारत की कोशिश होगी कि वह ट्रॉफी पर जरूर कब्जा जमाए. टीम इंडिया का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन इसमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों के एंट्री पक्की है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Discover more from IPL FAN ZONE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.