
Last Updated:
एमएस धोनी पहली बार आईपीएल 2025 में कप्तानी करने उतरे. केकेआर के खिलाफ उनकी टीम को बड़ी हार मिली. हार के बाद धोनी का दर्द छलक उठा. उन्होंने बताया कि सीएसके को क्यों हार का सामना करना पड़ रहा है. धोनी के मुताबिक …और पढ़ें

हार के बाद धोनी हुए इमोशनल.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद दर्द छलक उठा. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को केकेआर के खिलाफ बड़ी हार मिली. हार के बाद धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी. केकेआर ने सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट, 44 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया. नारायण मैन ऑफ द मैच रहे.
मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा, ‘बस आज ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं. हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा. हमें गहन चिंतन की ज़रूरत है. स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था. स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है. आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है.’
11 साल साथ खेला… फिर भी नहीं जीत पाया कैप्टन कूल का विश्वास? एमएस धोनी बोले- यहां है गद्दार
BIGGRST DEFEAT FOR CSK IN BALLS REMAINING IN IPL ❌
– History by Ajinkya Rahane & KKR team. pic.twitter.com/IO4OwI8TmW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.