
Last Updated:
रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही अपने नाम स्पेशल फिफ्टी पूरी कर ली थी. आईपीएल में रिंकू का केकेआर के लिए यह 50वां मैच था. मैच से पहले रिंकू को केकेआर की ओर से स्पेशल 50 नंबर की जर्सी …और पढ़ें

रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 50वां मैच खेलते हुए 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
हाइलाइट्स
- रिंकू सिंह ने अपने 50वें मैच में 17 गेंदों पर 32 रन बनाए
- वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए
- केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए
नई दिल्ली. रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बैटिंग की. केकेआर के लिए आईपीएल में 50वां मैच खेलने उतरे रिंकू ने इसे यादगार बना दिया. उन्होंने अपने इस स्पेशल मैच में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. रिंकू ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 40 गेंदों पर 91 रनों कर साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई.उन्होंने 188.24 के स्ट्रइाइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए जिसमें एक छक्का और चार चौके शामिल थे. केकेआर ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए.
कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला शुरू होने से पहले कोलकाता के खिलाड़ियों ने इस मौके पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बधाई दी और हर किसी ने उन्हें गले लगाया. केकेआर और एसआरएच के बीच यह मैच पिछले सीजन के फाइनल के रीमैच की तरह है. आईपीएल 2024 के पिछले सीजन के फाइनल में भी दोनों टीमें आमने सामने थीं जिसमें कोलकाता चैंपियन बना था. और और रिंकू उस टीम का हिस्सा थे. रिंकू सिंह 2018 से केकेआर के साथ हैं. साल 2022 के आईपीएल में रिंकू ने अपना नाम फिनिशर के रूप में दर्ज कराया.जब उन्होंने कई मैचों में विस्फोटक बैटिंग से टीम को जीत दिलाई थी.
‘वही हसबैंड होगा…’धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश की क्रिप्टिक पोस्ट को किया पसंद
A special start ❤
Spin legend Muthiah Muralidaran and Rinku Singh ring the iconic 🔔 at the Eden Gardens to kickstart #KKRvSRH 🏟#TATAIPL pic.twitter.com/JtMAAB2XTb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.