
Last Updated:
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को शाही सम्मान मिला है। BCCI ने हर चैंपियन प्लेयर को हीरे की अंगूठी से सम्मानित किया है।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया को डायमंड रिंग तोहफे में दी है
हाइलाइट्स
- भारतीय टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम को शाही गिफ्ट
- BCCI ने तोहफे में दी हीरे की स्पेशल चैंपियन रिंग
- मुंबई में नमन पुरस्कार के दौरान किया गया सम्मान
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के हर खिलाड़ी को तोहफे में हीरे की अंगूठी दी है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में इस तरह के शाही तोहफों को रिवाज नहीं रहा है। लगता है बीसीसीआई ने एनबीए और एनएफएल जैसी अमेरिकी खेल लीग की तर्ज पर इस तरह की पहल की है।
बीते हफ्ते मुंबई में बीसीसीआई ने नमन पुरस्कार 2025 के दौरान खिलाड़ियों को डायमंड रिंग गिफ्ट की, इसे ‘चैंपियंस रिंग’ कहा जा रहा है। रिंग में प्लेयर्स के नाम और उनका जर्सी नंबर खुदा हुआ है, जिसके टॉप पर अशोक चक्र जैसी आकृति साफ तौर पर देखी जा सकती है।
आपको याद होगा कि पिछले साल कैरेबियन देशों की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2007 के बाद पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। पूरे टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा था। ये जीत इस वजह से भी खास थी कि क्योंकि 12 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी भारत आई थी, इससे पहले 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। तब एमएस धोनी टीम के कप्तान थे।
BCCI ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘#T20WorldCup में शानदार अभियान का सम्मान करने के लिए #TeamIndia को उनके चैंपियंस रिंग पेश किए जा रहे हैं। हीरे हमेशा के लिए हो सकते हैं, लेकिन यह जीत निश्चित रूप से करोड़ों दिलों में अमर है। ये यादें जोर से गूंजेंगी और हमेशा हमारे साथ रहेंगी।’
टी-20 चैंपियन बनने के चंद घंटों के भीतर भारत के तीन दिग्गज प्लेयर्स ने संन्यास ले लिया था। कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेकर अपने करियर को एक अहम मोड़ पर छोड़ा था।
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 07:30 IST
Discover more from IPL Fan Zone
Subscribe to get the latest posts sent to your email.