IPL Playoffs Scenarios: सनराइजर्स हैदराबाद ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही चैंपियन सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया. यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब एसआरएच ने चेन्नई को उसके घर में हराया है.

हाइलाइट्स
- चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से पहली बार हारी.
- चेन्नई सुपरकिंग्स की यह आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 7वीं हार है.
- एमएस धोनी की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक लेकर आखिरी नंबर पर है.
नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन सुपरकिंग्स (CSK) के लिए 2025 सबसे खराब सीजन साबित हो रहा है. एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही सीएसके को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 5 विकेट से हराया. यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब एसआरएच की टीम ने चेन्नई को उसके घर में हराया. इस हार ने चेन्नई सुपरकिंग्स के पॉइंट टेबल में 10वें नंबर से ऊपर आने की उम्मीद को करारा झटका दिया. सीएसके अब 9 मैचों के बाद पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ 10वें यानी आखिरी नंबर पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 से खेली जा रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तब से अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. इतनी ही बार वह उपविजेता रही है. एक बार उसने प्लेऑफ में जगह बनाई और एक बार सेमीफाइनल खेली. यानी अब तक 15 सीजन में से 12 बार चेन्नई की टीम टॉप-4 में रही है. हालांकि, 2020 और 2022 उसके लिए खराब साल रहे. सीएसके आईपीएल 2020 में 8 टीमों में सातवें नंबर पर रही. इसी तरह 2022 में 10 टीमों में नौवें नंबर पर रही. साल 2024 में वह पांचवें नंबर पर रही थी. बता दें कि 2016 और 2017 में सीएसके की टीम आईपीएल में नहीं खेली थी. उसे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिया गया था.
राजस्थान रॉयल्स की हालत भी खस्ता
18 साल के आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार भी आखिरी नंबर पर नहीं रही है. लेकिन इस बार उस पर यह खतरा मंडरा रहा है. मौजूदा समय में पॉइंट टेबल में चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स के भी पॉइंट टेबल में 9 मैच से 4 अंक ही हैं लेकिन वह बेहतर रनरेट के चलते नौवें नंबर पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 6-6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सीएसके और आरआर से बेहतर स्थिति में हैं.
गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरू रेस में आगे
आईपीएल प्लेऑफ की बात करें तो इस रेस में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें आगे चल रही हैं. इन तीनों टीमों ने 12-12 अंक हासिल कर लिए हैं. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए इन तीनों टीमों को 2-2 जीत और चाहिए. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 10-10 अंक हैं और ये टीमें भी प्लेऑफ की रेस में दमदारी से मौजूद हैं.