Last Updated:

Ravi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of test retirement: रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से कुछ समय पहले उनसे बात की थी. टीम इंडिया के पूर्व …और पढ़ें

विराट ने चौंका दिया, संन्यास लेने से पहले कोहली की शास्त्री से हुई थी बातचीत विराट कोहली ने टेस्ट संन्यास ऐलान करने से पहले रवि शास्त्री से मिले थे.

हाइलाइट्स

  • शास्त्री का बड़ा खुलासा- टिका टिप्पणी से आजिज आ चुके थे कोहली
  • टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने से पहले कोहली और शास्त्री की हुई बातचीत
  • विराट ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेकर किया हैरान

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान सार्वजनिक करने से पहले उनसे बातचीत की थी. शास्त्री ने कहा कि कोहली के संन्यास से वह हैरान थे. उन्होंने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज इस फॉर्मेट में 2-3 साल और खेल सकता था. टीम इंडिया के पूर्व कोच का कहना है कि लगातार सार्वजनिक टीका टिप्पणी से कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे. कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. जिसके साथ ही उनके शानदार लाल गेंद करियर का अंत हो गया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और इसमें 30 शतक शामिल हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर से संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से कुछ समय पहले उन्होंने उनसे बात की थी. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा, ‘मैंने उनसे इस बारे में बात की थी. मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था.उन्हें कोई पछतावा नहीं है. विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं. लेकिन फिर जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो यही आपके शरीर को बताता है. आप शारीरिक रूप से इस क्षेत्र में सबसे फिट व्यक्ति हो सकते हैं.’

आईपीएल का ‘लंगड़ा घोड़ा…’ सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, भारतीय तेज गेंदबाज के करियर पर ग्रहण

BCCI का फरमान, 26 मई तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को छोड़ दें IPL फ्रेंचाइजी, विंडीज खिलाड़ी देंगे पूरा साथ

शास्त्री ने कहा, ‘आप अपनी टीम के आधे से अधिक खिलाड़ियों से अधिक फिट हो सकते हैं, लेकिन मानसिक रूप से आप थके हैं तो यह शरीर को एक संदेश भेजता है. आप जानते ही हैं.’ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए शास्त्री ने कहा कि कोहली का आकर्षक व्यक्तित्व और लगातार सुर्खियों में रहने के कारण वह ‘बर्नआउट’ (थकान) हो गए. बकौल शास्त्री, ‘उन्हें दुनिया भर में प्रशंसा मिली है. पिछले दशक में किसी भी अन्य क्रिकेटर की तुलना में उनके पास अधिक प्रशंसक हैं. चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका हो, उन्होंने लोगों को खेल देखने के लिए प्रेरित किया.’

विराट कोहली ने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दिलाई जो किसी भी भारतीय कप्तान की अब तक की सबसे ज्यादा जीत है. शास्त्री ने कहा, ‘अगर उन्होंने कुछ करने का फैसला किया तो उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया जिसकी बराबरी करना आसान नहीं है.’ शास्त्री ने कोहली के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कोच-कप्तान की जोड़ी बनाई. उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी अपना काम करता है, फिर आप आराम से बैठ जाते हैं. लेकिन (कोहली के साथ) जब टीम आउट हो जाती है तो ऐसा लगता है जैसे उन्हें सभी विकेट लेने हैं, उन्हें सभी कैच लेने हैं, उन्हें मैदान पर सभी फैसले लेने हैं. इतनी अधिक भागीदारी, मुझे लगता कि अगर वह आराम नहीं करता है तो कहीं वह बर्नआउट होने वाला है.’

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

विराट ने चौंका दिया, संन्यास लेने से पहले कोहली की शास्त्री से हुई थी बातचीत

Source link

Last Updated:

मयंक यादव चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं.वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे. भारत के सबसे तूफानी गेंदबाज मयंक के करियर पर चोट ने ब्रेक लगा दिया है. आईपीएल में वह इस सीजन 2 मैच खेलकर बाहर हो गए है…और पढ़ें

आईपीएल का 'लंगड़ा घोड़ा...' सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, करियर पर ग्रहणमयंक यादव चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए है .

हाइलाइट्स

  • मयंक यादव 2 मैच खेलकर हुए आईपीएल से बाहर
  • एलएसजी ने मयंक को 11 करोड़ में रिटेन किया था
  • मयंक छोटे करियर में लगातार चोटिल हो रहे हैं

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी रफ्तार से खूब वाहवाही बटोरी थी. पिछले आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर मयंक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर लिया. लेकिन अब इस युवा तेज गेंदबाज के करियर पर विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि चोट मयंक का पीछा नहीं छोड़ रहा है.वह लगातार चोटिल होकर टीम से बाहर हो रहे हैं. पिछले आईपीएल सीजन में भी मयंक चोटिल होकर बीच में बाहर हुए थे और अब फिर वह आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.इस सीजन उन्होंने आईपीएल के कई शुरुआती मैच नहीं खेले.वह 2 मैच खेलकर फिर चोटिल होकर बाहर हो गए. आईपीएल में मयंक लखनउ सुपर जॉयंट्स की ओर से खेल रहे हैं. मयंक का बार बार चोटिल होना फ्रेंचाइजी के लिए भी बड़ा झटका है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के बचे मुकाबलों के लिए चोटिल मयंक यादव (Mayank Yadav) की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुरके को शामिल करने की घोषणा की है. कीवी तेज गेंदबाज को 3 करोड़ रुपये में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा.ओ’रूर्के को पहली बार आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.

BCCI का फरमान, 26 मई तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को छोड़ दें IPL फ्रेंचाइजी, विंडीज खिलाड़ी देंगे पूरा साथ

IND vs ENG Test Series Updates: 776 विकेट लेने वाला भारत से निकालेगा दुश्मनी, इंग्लैंड ने दिया स्पेशल टास्क

मयंक यादव पीठ में की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए. इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन के शुरुआती मैच भी मिस किए थे. लेकिन पैर की उंगलियों और पीठ की चोट से उबरने के बाद वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गए थे. मयंक ने वापसी के बाद सिर्फ दो मैच खेले जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए और 12.50 की औसत इकॉनमी रेट से रन दिए. एलएसजी 11 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अपने सभी बचे हुए लीग मैच जीतने होंगे.


ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम को अपने बचे हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करना है. मयंक यादव को संजीव गोयनका फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर रिटेन किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाता है या नहीं. मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए डेब्यू का मौका मिला था. डेब्यू सीजन में मयंक की बेस्ट स्पीड 156.7 kmph की थी. क्रिकेट पंडित मयंक को उमरान मलिक से भी बेहतर गेंदबाज बताने लगे थे लेकिन अब उनका भी हाल उमरान की तरह हो गया है.दोनों पेसर लगातार चोटिल हो रहे हैं.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

आईपीएल का ‘लंगड़ा घोड़ा…’ सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, करियर पर ग्रहण

Source link

Last Updated:

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया, अब वे सिर्फ वनडे खेलेंगे. एक इंटरव्यू में उनकी मजाकिया टिप्पणी “गंदी बातें” सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर उनकी नजरें हैं.

प्लेयर्स से गंदी बातें करनी चाहिए, रोहित ने इंटरव्यू में ये क्या बोल दियारोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे.

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया.
  • रोहित का “गंदी बातें” वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
  • रोहित की नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में दशकों से अपनी धमाकेदार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को सिर्फ वनडे में खेलते देख पाएंगे. भारत को बतौर कप्तान टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले दिग्गज के निशाने पर 2027 का वनडे वर्ल्ड है. उनका एक इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में है.

रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन मैदान के बाहर उनकी हाजिरजवाबी अभी भी फैंस को खूब भा रही है. हाल ही में पत्रकार विमल कुमार के साथ एक मजेदार इंटरव्यू में रोहित का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजाक में कहते हैं, “प्लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए.”

रोहित ने अपनी मजेदार बातों से एक बार फिर से सबका ध्यान खिंचा है. टीम में आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए उन्होंने अपनी राय दी. रोहित ने हंसते हुए कहा कुछ ऐसा कह दिया जिसका अलग मतलब निकाला जा रहा है. टीम चयन पर सख्त और ईमानदार बातचीत होनी चाहिए. इसको रोहित बोल गए कि गंदी बात होनी चाहिए.

Virat Kohli, Rohit Sharma, Devajit Saikia virat kohli contract, Devajit Saikia rohit sharma contract, Devajit Saikia, Virat Kohli A+ Contract, Rohit shrama A+ contract, virat kohli bcci A+ contract, BCCI Contract, virat kohli test retire, Rohit sharma test retire, विराट कोहली, रोहित शर्मा, देवजीत सैकिया, बीसीसीआई

विमल कुमार ने हंसते हुए जवाब दिया, “ओह, आप सख्त बात की बात कर रहे हैं,” जिस पर रोहित ने चुटकी लेते हुए कहा, “तुम सिर्फ गलत चीजें ही सोचते हो!” दोनों हंस पड़े और इंटरनेट पर यह क्लिप खूब शेयर की जा रही है.

Source link

Last Updated:

IPL 2025 South African player: पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब 3 जून तक आईपीएल में रहेंगे. अब इसे सत्ता की ताकत कहिए या अन्य क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई के अच्छे संबंध.

BCCI ने दिखाई ताकत... अब पूरा IPL खेलकर ही लौटेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ीआईपीएल के साउथ अफ्रीकी प्लेयर

हाइलाइट्स

  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, IPL के चलते लिया U-टर्न
  • 3 मई के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियां शुरू करेगा
  • पहले अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस स्वदेश लौटने कहा था

नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक आईपीएल से लौटने का फरमान सुनाने वाले साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा यू-टर्न लिया है. अब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए 3 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

अब इसे सत्ता की ताकत कहिए या अन्य क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई के अच्छे संबंध, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग और उसके रोमांच के लिए ये फैसला स्वागत योग्य है. आईपीएल का फाइनल 3 जून को होना है, यानी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी टूर्नामेंट फिनिश करने के बाद ही स्वदेश लौटेंगे.

बीवी के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलकर आ रहे थे विराट, अनजान शख्स ने की ऐसी हरकत, हैरान रह गए कोहली

बीसीसीआई ने 12 मई को पुष्टि की थी कि आईपीएल 17 मई को दोबारा शुरू होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा. इससे दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मुश्किल में पड़ गए थे क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाला है.

IPL: आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए वो… अपने बारे में अनाप-शनाप सुनते ही भड़क गईं प्रीति जिंटा

इन आठ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को फायदा- कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रेयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कॉर्बिन बॉश (एमआई), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) को 11 जून से लंदन में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्रोटियाज टीम में शामिल किया गया है.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

BCCI ने दिखाई ताकत… अब पूरा IPL खेलकर ही लौटेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

Source link

Last Updated:

IPL 2025 Playoff: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण पिछले सप्ताह आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था, लेकिन संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बटा टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू हो जाएगा.

वो 10 बड़े खिलाड़ी जो IPL प्लेऑफ नहीं खेलेंगे, इस टीम को लगेगा सबसे करारा झटकाआईपीएल प्लेऑफ में न खेलने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनातनी और युद्ध जैसे हालात के बीच एक हफ्ते के लिए टाला गया आईपीएल अब 17 मई से दोबारा शुरू होने को तैयार है. मगर स्वदेश लौट गए कई विदेशी प्लेयर्स वापस नहीं आ रहे हैं. जो आ रहे हैं उनमें से कई प्लेऑफ तक नहीं रूक पाएंगे.

दरअसल, मूल कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना था, लेकिन अब यह तीन जून को होगा, जिससे उन प्लेयर्स का प्लेऑफ में खेलना मुश्किल हो जाएगा, जिन्हें अपनी नेशनल टीम की ओर से कोई सीरीज खेलनी है. इस आर्टिकल में ऐसे ही टॉप-10 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो प्लेऑफ से पहले स्वदेश लौट जाएंगे.

जोस बटलर: गुजरात टाइटंस को टॉप में पहुंचाने में इंग्लैंड के धाकड़ का अहम योगदान है. इस सीजन के 11 मैच में 500 रन बना चुके बटलर को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम की कप्तानी करनी है.

जैकब बैथल: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले दो मैच में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर खेला. लेकिन बटलर की तरह उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. बटलर की ही तरह बाएं हाथ या यह बल्लेबाज दो लीग मैच खेलकर स्वदेश लौट जाएगा.

विल जैक्स: मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन 11 मैच में दो POTM पुरस्कार जीतने वाले जैक्स वानखेड़े स्टेडियम में जीटी के खिलाफ MI के लिए इस सीजन का आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के कारण वह भी प्लेऑफ के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

वो 10 बड़े खिलाड़ी जो IPL प्लेऑफ नहीं खेलेंगे, इस टीम को लगेगा सबसे करारा झटका

Source link

Last Updated:

Gautam Gambhir ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बीसीसीआई से टीम की पूरी जिम्मेदारी मांगी है. गंभीर ने सुपरस्टार कल्चर खत्म करने और युवा टीम बनाने का लक्ष्य रखा है.

बुमराह बनेंगे रोड़ा! टीम पर कंट्रोल के लिए गिल को कप्तान बनाना चाहते हैं गंभीरगौतम गंभीर गिल को क्यों चाहते हैं कप्तान बनाना

नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कथित तौर पर बीसीसीआई से टीम पर अपना पूरा कंट्रोल मांगा है. दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार गंभीर भारतीय क्रिकेट की सुपरस्टार संस्कृति को खत्म करने के विचार से इस सेटअप में आए थे.

कथित तौर पर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट सेटअप से दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम के चयन से एक सप्ताह पहले गंभीर और सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने सीनियर प्लेयर्स को साफ कर दिया था कि टीम अब युवा प्लेयर्स के साथ आगे बढ़ना चाहती है, यही कारण था कि पुराने प्लेयर्स ने जल्दी-जल्दी संन्यास की घोषणा कर दी.

रोहित-विराट के संन्यास में गंभीर का हाथ?
यह पहला मामला है जब किसी मुख्य कोच ने भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सितारों को बाहर करने में अहम भूमिका निभाई हो. इससे पहले तक भारतीय टीम को उसके कप्तान चलाते थे. सारे बड़े फैसले कप्तान के होते थे. चाहे कितना भी बड़ा नाम कोच बनकर आए, लेकिन वो हमेशा पर्दे के पीछे ही रहता था.

गंभीर के फैसलों को सिर्फ बुमराह ही चुनौती दे सकते हैं
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं तो वह गौतम गंभीर की सारी बात सुनेंगे क्योंकि वह अभी भी युवा हैं. उन्हें भविष्य के सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा सकता है, लेकिन वह अभी भी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां वह गंभीर के फैसलों को चुनौती दे सकें. मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में एकमात्र क्रिकेटर जो शायद गंभीर की रणनीति का मुकाबला कर सकता था और वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. अगर बुमराह की फिटनेस की समस्या नहीं होगी तो वह कप्तान की पहली चॉइस होंगे.

गंभीर को सूट करेगी गिल की कप्तानी
रोहित शर्मा के कार्यकाल में बुमराह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया है. चूंकि वह एक तेज गेंदबाज के रूप में बहुत कीमती हैं और उनके वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें पूर्णकालिक कप्तानी देना संभव नहीं था. इसलिए, अगर गिल को कप्तान नियुक्त किया जाता है तो भी गंभीर के पास टीम का पूरा कंट्रोल आ जाएगा जैसा वह चाहते हैं.

पूरा कंट्रोल चाहते हैं गौतम गंभीर
रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के हालिया उदाहरणों को ही लें. वे हमेशा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के सहयोगी रहे हैं. नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब रोहित, कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे पुराने दिग्गजों के संन्यास के बाद सारे फैसले गौतम गंभीर ही लेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद गंभीर ने बोर्ड से पूरी आजादी का अनुरोध किया था.’

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

बुमराह बनेंगे रोड़ा! टीम पर कंट्रोल के लिए गिल को कप्तान बनाना चाहते हैं गंभीर

Source link

Last Updated:

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले नए दावेदार का नाम बताकर बम फोड़ दिया है. कृष्णामाचारी …और पढ़ें

गिल की जगह प्लेइंग XI में तय नहीं... टेस्ट कप्तानी की रेस में हुई नई एंट्रीशुभमन गिल नहीं तो फिर कौन बनेगा टेस्ट टीम का नया कप्तान, दिग्गज ने सुझाया नाम.

हाइलाइट्स

  • के श्रीकांत ने गिल की जगह केएल राहुल को बताया कप्तानी का दावेदार
  • शुभमन गिल का विदेश में बैटिंग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है
  • गिल टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल की जगह इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं कहकर बम फोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट के लिए टीम इंडिया के नए दावेदार का नाम भी बता दिया है जो विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इसपर बहस छिड़ी हुई है. इस रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है जबकि कुछ का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान देनी चाहिए. लेकिन श्रीकांत की राय इन सबसे जुदा है. उन्होंने टेस्ट कप्तान के लिए केएल राहुल का नाम लिया है जो विराट की जगह चौथे नंबर पर बैटिंग भी कर सकते हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बतौर उप कप्तान अपनी उपयोगिता साबित की है. वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कहा जा रहा है गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है और इंग्लैंड उनका पहला दौरा बतौर टेस्ट कप्तान हो सकता है. लेकिन कृष्णामाचारी श्रीकांत ने इसपर सवाल उठाया है और कहा है कि गिल का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय नहीं है. इसलिए उन्होंने केएल राहुल का नाम टेस्ट के लिए बताया है.श्रीकांत ने कहा कि जस्रपीत बुमराह और ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के लायक हैं.

और पढ़ें: ‘आपने संन्यास क्यों लिया…?’ मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा, हक्का बक्का हुए विराट कोहली

‘अगर बुमराह फिट नहीं हैं या…’
के श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में उनका खेलना पक्का नहीं है. जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए. अगर बुमराह फिट नहीं हैं या किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए.श्रीकांत ने गिल की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हालिया प्रदर्शन को देखकर ये बात कही है. जहां ये बल्लेबाज फॉर्म से संघर्ष कर रहा था.

घर से बाहर शुभमन गिल का औसत 19 का है
शुभमन गिल का घर से बाहर ओवरसीज में 12 पारियों में औसत सिर्फ 19 का है. उन्होंने घर से बाहर कोई अर्धशतक नहीं बनाया है. बतौर ओपनर विदेशी धरती पर उनका औसत बढ़कर 31.54 हो जाता है, लेकिन इंग्लैंड में बिल्कुल नई ड्यूक गेंद का सामना करने की उनका अनुभव अच्छा नहीं हैं. 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 88 रन बनाए हैं.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

गिल की जगह प्लेइंग XI में तय नहीं… टेस्ट कप्तानी की रेस में हुई नई एंट्री

Source link

Last Updated:

Mohammed Shami On Retirement: मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट से कोई संन्यास नहीं लेने वाले हैं. ऐसी खबरों पर शमी ने छापने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बीच उन्होंने एक संस्थान पर करियर सत्यानास करने का भी आरोप …और पढ़ें

'तुम लोगों ने फ्यूचर का सत्यानाश कर दिया...' शमी ने किसपर उतारा गुस्सा?मोहम्मद शमी ने किसपर उतारा गुस्सा?

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों को झूठा बताया.
  • शमी ने इस मीडिया संस्थान पर करियर सत्यानास करने का आरोप लगाया.
  • शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद शमी के भी संन्यास लेने की खबर है. अगर आपने भी ऐसी खबर कहीं पर पढ़ी है तो उसे झूठ मान लीजिए. एक मीडिया संस्थान ने शमी को लेकर यह पब्लिश कर दिया कि मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. शमी को यह खबर पसंद नहीं आई और उन्होंने इन जैसों पर फ्यूचर सत्यानास का आरोप भी लगा दिया.

मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उस मीडिया कंपनी ने दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शमी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. शमी को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी भड़ास निकाल दी. शमी ने हिंदी में एक लंबे वाक्य के साथ मीडिया संस्थान को लताड़ा और आपना गुस्सा जाहिर किया.

2025-26 में कितने वनडे खेलेगी टीम इंडिया? कब-कब होंगे मुकाबले, नोट कर लें डिटेल्स

मोहम्मद शमी ने क्या लिखा?

मोहम्मद शमी शमी ने लिखा, “बहुत बढ़िया महाराज अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितना टाइम है रिटायरमेंट में. बाद में देख ले हमारा. आप जैसों ने फ्यूचक सत्यानाश कर दिया. भविष्य का कभी तो अच्छा बोल लिया करो यार. आज की सबसे खराब स्टोरी सॉरी.” बता दें कि शमी हमेशा से फेक न्यूज पर खुलकर बोलते आए हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई बार गलत खबर छपने पर लताड़ लगाई है.

शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं

बता दें कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड को खिलाफ 20 जून से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं. उनका प्रदर्शन इंग्लैंड में अच्छा रहता है. उन्होंने इंग्लैंड में 14 टेस्ट खेले हैं और 40.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पारी में 4/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यही चल रहा है.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

‘तुम लोगों ने फ्यूचर का सत्यानाश कर दिया…’ शमी ने किसपर उतारा गुस्सा?

Source link

Last Updated:

IPL 2025: पहले इस सीजन का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डंस में होना था, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद से शिफ्ट किया जा सकता है.

IPL 2025 का सबसे बड़ा बदलाव, 90 दिन पहले किसी ने नहीं सोचा था, ऐसा हो जाएगाआईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद में ट्रांसफर हो सकता है.

हाइलाइट्स

  • IPL 2025 के सबसे बड़े बदलाव के लिए हो जाइए तैयार
  • अगले चंद दिनों में BCCI कर सकती है नए प्लान की घोषणा
  • प्लेऑफ और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद-मुंबई में होगी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक फाइनल और पहले दो प्लेऑफ – क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारों की माने तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को क्वालीफायर-2 और फाइनल की मेजबानी के लिए चुना जा चुका है, जो क्रमशः 1 और 3 जून को होंगे. 16 फरवरी यानी आज से लगभग तीन महीने पहले जब आईपीएल 2025 का शेड्यूल आया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि पूरे कार्यक्रम में इतने बदलाव होंगे.

पहले कोलकाता में होना था फाइनल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर मौसम के पूर्वानुमान गलत साबित होते हैं तो योजनाएं बदल सकती हैं, क्योंकि प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा नहीं करने का मुख्य कारण मौसम है. पहले इस सीजन का फाइनल मैच कोलकाता में होना था. बोर्ड शेड्यूल फाइनल करने से पहले देशभर में मानसून की गतिविधियों पर नजर रख रहा है. हालांकि, उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश की संभावना नहीं है.

IPL 2025: कोलकाता से फाइनल शिफ्ट! चार वेन्यू में होंगे बचे 16 मैच, गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग की 5 बड़ी बातें

मौसम के चलते तय नहीं हो पा रहे वेन्यू
पहले दो प्लेऑफ मैच के लिए मुंबई एक संभावित विकल्प बना हुआ है, लेकिन आखिरी फैसला मानसून के आगमन पर निर्भर करेगा. मुंबई में हाल ही में भारी बारिश हुई थी और तब से मौसम बेईमान बना हुआ है. इस बारे में बीसीसीआई जल्द ही निर्णय ले सकता है. अगर उत्तर भारत के स्थल जैसे दिल्ली, जयपुर या लखनऊ पर बारिश का असर नहीं पड़ता है तो बोर्ड इनमें से किसी एक को चुन सकता है.

अब क्रिकेट में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, बम-बारूद के चलते रोका गया था IPL-PSL, एक ही दिन से शुरुआत

युद्ध जैसे हालातों के बीच कई बड़े बदलाव
मोहाली और धर्मशाला को हाल ही में सीमा विवाद के कारण बाहर कर दिया गया, जिससे पंजाब किंग्स के लिए जयपुर नया बेस बनाया गया, जहां वे अपने बचे हुए घरेलू मैच खेलेंगे. कोलकाता अप्रत्याशित मौसम का सामना कर रहा है इसलिए आखिरी दो मैच ईडन गार्डंंस से दूर शिफ्ट किए गए हैं. वैसे भी KKR ने अपने सभी घरेलू मैच पहले ही कोलकाता में खेल लिए थे.

आपको बताना जरूरी हो जाता है कि आईपीएल 17 मई को फिर से शुरू हो रहा है और अब बचे कुल 17 मैच को मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर जैसे छह शहरों में किया जाएगा.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

IPL 2025 का सबसे बड़ा बदलाव, 90 दिन पहले किसी ने नहीं सोचा था, ऐसा हो जाएगा

Source link

Last Updated:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को चौंकाया. रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी जल्द संन्यास ले सकते हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

और तीन बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, भारतीय फैंस रहें झटके के लिए तैयार !भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित और विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास

हाइलाइट्स

  • रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
  • जडेजा, रहाणे और पुजारा भी ले सकते हैं संन्यास .
  • भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया तो उसके तुरंत बाद विराट कोहली ने फैंस को इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी देकर दिल तोड़ दिया. दोनों ही धुरंधर को उनके चाहने वाले इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेज गेंदबाजों की पिटाई करते हुए देखना चाहते थे. ना तो रोहित शर्मा और ना ही विराट कोहली के इस तरह टेस्ट से संन्यास लेने की उम्मीद थी. वैसे अभी फैंस को कुछ और झटके लग सकते हैं. तीन बड़े नाम रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अपने रिटायरमेंट की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर सकते हैं.

इस वक्त भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. ये कुछ वैसा ही वक्त है जैसा अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के वक्त क्रिकेट फैंस ने देखा था. इन तमान दिग्गजों ने एक एक करके क्रिकेट को अलविदा कहा और ऐसे ही एक युग का अंत सबने देखा. इन सबके जाने के बाद मोर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने थामा था और अब वो भी टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. आर अश्विन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब उनके साथी रहे तीन खिलाड़ियों के भी अगले कुछ दिन में खेल के मैदान से विदाई लेने की उम्मीद की जा रही है.

तीन बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 को जीतने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. स्पिन गेंदबाजी में जड्डू के साथ जोड़ी बनाकर बल्लेबाजों का शिकार करने वाले आर अश्विन ने टीम से अंदर बाहर होने से थक कर संन्यास ले लिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में जगह नहीं बन रही थी तो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टेस्ट का सफर खत्म करने की घोषणा कर दी. रवींद्र जडेजा के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है और वो भी टेस्ट को छोड़ दें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

जडेजा तो फिलहाल एक्टिव हैं लेकिन फिर भी कोच गौतम गंभीर की युवा टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में टीम से बाहर हो चुके बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए भला टीम के दरवाजे कहां खुलने वाले हैं. इन दोनों के लिए टीम में वापसी का सपना देखना बहुत मुश्किल है. ऐसे में उम्र और नई टीम को देखते हुए दोनों ही अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म कर सकते हैं. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार 2023 में भारत के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

और तीन बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, भारतीय फैंस रहें झटके के लिए तैयार !

Source link

IPL Fan Zone

Stay informed with curated content and the latest headlines, all delivered straight to your inbox. Subscribe now to stay ahead and never miss a beat!

Skip to content ↓