Last Updated:

IPL Playoffs Scenarios: सनराइजर्स हैदराबाद ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही चैंपियन सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया. यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब एसआरएच ने चेन्नई को उसके घर में हराया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स 18 साल में पहली बार कर सकती है नीचे से टॉप,SRH ने खोद दी जड़IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया.

हाइलाइट्स

  • चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से पहली बार हारी.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स की यह आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 7वीं हार है.
  • एमएस धोनी की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक लेकर आखिरी नंबर पर है.

नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन सुपरकिंग्स (CSK) के लिए 2025 सबसे खराब सीजन साबित हो रहा है. एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही सीएसके को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 5 विकेट से हराया. यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब एसआरएच की टीम ने चेन्नई को उसके घर में हराया. इस हार ने चेन्नई सुपरकिंग्स के पॉइंट टेबल में 10वें नंबर से ऊपर आने की उम्मीद को करारा झटका दिया. सीएसके अब 9 मैचों के बाद पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ 10वें यानी आखिरी नंबर पर है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2008 से खेली जा रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तब से अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. इतनी ही बार वह उपविजेता रही है. एक बार उसने प्लेऑफ में जगह बनाई और एक बार सेमीफाइनल खेली. यानी अब तक 15 सीजन में से 12 बार चेन्नई की टीम टॉप-4 में रही है. हालांकि, 2020 और 2022 उसके लिए खराब साल रहे. सीएसके आईपीएल 2020 में 8 टीमों में सातवें नंबर पर रही. इसी तरह 2022 में 10 टीमों में नौवें नंबर पर रही. साल 2024 में वह पांचवें नंबर पर रही थी. बता दें कि 2016 और 2017 में सीएसके की टीम आईपीएल में नहीं खेली थी. उसे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिया गया था.

राजस्थान रॉयल्स की हालत भी खस्ता 
18 साल के आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार भी आखिरी नंबर पर नहीं रही है. लेकिन इस बार उस पर यह खतरा मंडरा रहा है. मौजूदा समय में पॉइंट टेबल में चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स के भी पॉइंट टेबल में 9 मैच से 4 अंक ही हैं लेकिन वह बेहतर रनरेट के चलते नौवें नंबर पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 6-6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सीएसके और आरआर से बेहतर स्थिति में हैं.

IPL Points Table

गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरू रेस में आगे 
आईपीएल प्लेऑफ की बात करें तो इस रेस में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें आगे चल रही हैं. इन तीनों टीमों ने 12-12 अंक हासिल कर लिए हैं. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए इन तीनों टीमों को 2-2 जीत और चाहिए. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 10-10 अंक हैं और ये टीमें भी प्लेऑफ की रेस में दमदारी से मौजूद हैं.

homecricket

चेन्नई सुपरकिंग्स 18 साल में पहली बार कर सकती है नीचे से टॉप,SRH ने खोद दी जड़

Source link

Last Updated:

सीएसके के बल्लेबाज इस आईपीएल में रनों के लिए जूझ रहे है. धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से लगभग बाहर हो चुकी है. हैदराबाद के खिलाफ अपने घर में पहली बार हार से निराश धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नह…और पढ़ें

हैदराबाद से पहली बार घर में हारी चेन्नई, धोनी बोले- हमने 20 रन कम बनाएधोनी ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा.

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से लगभग बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार ने उसे प्लेऑफ की दौड़ से करीब बाहर कर दिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा उठाने में नाकाम रही. और उन्होंने 15 से 20 रन कम बनाए. सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने इशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32 ) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. मेंडिस और नितीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए. युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

ओह नो! हर्षल पटेल ने की बचकानी गलती, काव्या मारन को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन, गम में बदल गई खुशी

धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे. एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 (154) रन उचित स्कोर नहीं था. गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था. हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली. हमारे स्पिनर, गुणवत्ता वाले थे और वे सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए.’

धोनी ने उम्दा पारी खेलने वाले ब्रेविस की सराहना की. बकौल धोनी, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. और हमें मध्य क्रम में इसकी जरूरत थी. जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी बल्लेबाजी से या सही क्षेत्रों को चुनकर रन बनाते हैं. लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं क्योंकि मध्य ओवर महत्वपूर्ण होते हैं. इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है. आप बस चलते नहीं रह सकते. हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं.’

homecricket

हैदराबाद से पहली बार घर में हारी चेन्नई, धोनी बोले- हमने 20 रन कम बनाए

Source link

Last Updated:

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 7वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का कैच छोड़ दिया. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया …और पढ़ें

हर्षल पटेल ने की बचकानी गलती, काव्या मारन को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीनहर्षल पटेल के कैच छोड़ने पर काव्या मारन को आया गुस्सा.

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन आईपीएल मैच के दौरान हमेशा अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देती हैं. काव्या उन फ्रेंचाइजी मालिकों में शामिल हैं जो इस खेल को लेकर बहुत जूनुनी हैं.चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का कैच छोड़ दिया. कैच छोड़ने के बाद काव्या ने स्टैंड से जो रिक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह वाकया मैच के 7वें ओवर में हुआ जब पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की क्योंकि उन्हें आयुष म्हात्रे (19 में से 30) की तेज शुरुआत के बावजूद पावरप्ले में तीन विकेट मिले. शेख रशीद (शून्य) और सैम कुरेन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. हालांकि हैदराबाद को पावरप्ले के बाद पहले ओवर में चौथा विकेट मिल जाता जब जडेजा की गेंद लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल के हाथों में जा गिरी. हालांकि हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने जडेजा को दूसरा जीवनदान देते हुए कैच छोड़ दिया. इसके बाद कैमरा ने तुरंत काव्या मारन पर फोकस किया. जब काव्या की ओर कैमरा दिखाया गया उस समय वो लगभग जश्न मना रही थी, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि हर्षल कैच लेने में विफल रहे हैं. इसके बाद उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ दिखाई दी. काव्या की एनिमेटेड रिएक्शन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई.

वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा

Source link

नई दिल्ली:  पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर ‘आतंकवादियों को पनाह देने और पालने’ का आरोप लगाया है. इससे सुझाव मिलता है कि उनके देश की भारत के पहलगाम में आतंकी हमले में भूमिका है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई.

ब्रिटेन में रह रहे 44 वर्षीय कनेरिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शरीफ ने हमले पर चुप्पी साध रखी है जो पाकिस्तान की भूमिका का संकेत है.

कश्मीर घाटी में क्यों नहीं होते भारतीय क्रिकेट टीम के मैच, 80 के दशक में वहां क्या हुआ था?

शरीफ ने भले ही इस घटना पर व्यक्तिगत रूप से कोई टिप्पणी नहीं की हो, लेकिन पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की है.

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध झेलने वाले कनेरिया ने लिखा, ‘अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में वाकई कोई भूमिका नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर से आप सच्चाई जानते हैं – आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए.’

वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमले में मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार डाला जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.

तीन साल में दूसरी धमकी… गौतम गंभीर की जान को खतरा, ISIS ने ईमेल में क्या लिखा?

पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली.

एक अन्य पोस्ट में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने बृहस्पतिवार को हमले के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

मोदी ने अंग्रेजी में दिए भाषण में ‘हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करने, उन्हें ढूंढने और उन्हें दंडित करने’ की कसम खाई. उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमलावरों का ‘धरती के कोने-कोने तक’ पीछा करेगा और आतंकवाद से देश की भावना कभी नहीं टूटेगी.

कनेरिया ने पोस्ट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का विकल्प चुना जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि दुनिया उनकी चेतावनी को स्पष्ट रूप से सुन सके. उम्मीद है कि गाजा की तरह ही यह दक्षिण एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है.’

Source link

Last Updated:

विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के शानदार अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. विराट ने 70 रन की पारी खेली जबकि पडीक्कल 50 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने आखिरी ओवर में राजस्थान…और पढ़ें

वन मैन आर्मी बने हेजलवुड, पलटा मैच का पासा, आरसीबी ने राजस्थान को घर में पटकाजोश हेजलवुड ने राजस्थान के खिलाफ पलटा मैच का पासा.

हाइलाइट्स

  • आरसीबी की आईपीएल 2025 में घर में पहली जीत है
  • 12 अंक लेकर आरसीबी तीसरे नंबर पर पहुंची
  • राजस्थान रॉयल्स को लगातार पांचवी हार मिली

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया.  आरसीबी की अपने घर में इस सीजन की यह पहली जीत है. आरसीबी 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी.  राजस्थान की 9 मैचों में यह सातवीं हार है. वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर विराजमान है. आरसीबी की जीत में जोश हेजलवुड ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 17वें और 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख आरसीबी की ओर मोड़ दिया.  हेजलवुड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. राजस्थान रॉयल्स की लगातार पांचवी हार है.

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी.   यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की.सूर्यवंशी 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्हें हेजलवुड ने रोमारियो शेफर्ड के हाथों कैच कराया. नीतिश राणा 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पंडया ने आउट किया.  शिमरोन हेटमायेर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हेजलवुड की गेंद पर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे कैच किया. ध्रुव जुरेल 47 रन बनाकर आउट हुए.

‘उसे धोखा देते हुए देखो…’ पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक पोस्ट, भारतीय ओपनर ने ढूंढ ली नई महबूबा?

‘की हाल चाल निहाल’… वढेरा हुए हक्का बक्का, बोले- मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा

कोहली और पडीक्कल ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले, आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से 5 विकेट पर 205 रन बनाए. कोहली ने 42 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जबकि पडीक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्के जमाए. कोहली ने फिल सॉल्ट (26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 61 रन की भागीदारी भी निभाई. टिम डेविड ने अंत में 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया.

आरसीबी को कोहली और साल्ट ने दिलाई अच्छी शुरुआत
इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर चौथा टॉस गंवाने के बाद आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की जिसमें जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 11 रन जुटाए. चोटिल संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की अगुआई कर रहे रियान पराग ने दूसरे ओवर में फजलहक फारूकी की गेंद पर सॉल्ट (23 गेंद) का कैच छोड़ दिया. विकेट लेने के प्रयास में मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए लगाया गया जिनका स्वागत सॉल्ट ने दो चौकों से किया. कोहली ने भी देशपांडे की गेंद पर चौका लगाया जिससे आरसीबी ने पांचवें ओवर में 50 रन का स्कोर पार किया. कोहली ने संदीप पर एक खूबसूरत चौका लगाकर पावरप्ले में आरसीबी को 59 रन तक पहुंचाया.

विराट ने आईपीएल का 60वां अर्धशतक जड़ा
लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने राजस्थान की टीम को पहला विकेट सॉल्ट के रूप में दिलाया जो ऑन साइड पर गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. कोहली ने 12वें ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार दो चौके जड़कर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक जड़ा जो 32 गेंद में आठ चौके की मदद से बना. यह इस सत्र का उनका पांचवां और घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक है.कोहली और पडीक्कल ने मिलकर 15वें ओवर में देशपांडे पर तीन छक्के से टीम के खाते में 22 रन का इजाफा किया जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 156 रन हो गया.

नीतिश राणा ने छठे प्रयास में लपका पडीक्कल का कैच
दूसरे छोर पर पडीक्कल ने देशपांडे द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़कर 50 रन बनाए. पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने धीमी लेग कटर पर कोहली का विकेट झटका. फिर पडीक्कल भी संदीप शर्मा की गेंद पर मिडऑफ पर नीतिश राणा को कैच देकर आउट हुए. यह आसान कैच था लकिन राणा गेंद को देख नहीं पाए जिससे उन्होंने छठे प्रयास में यह कैच लपका.

homecricket

वन मैन आर्मी बने हेजलवुड, पलटा मैच का पासा, आरसीबी ने राजस्थान को घर में पटका

Source link

नई दिल्ली.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में टकरा रही हैंं. राजस्थान रॉयल्स  ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आरसीबी को इस सीजन चिन्नास्वामी में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.  रजत पाटीदार की टीम अपने घर में इस सीजन 3 मैच खेल चुकी है जहां तीनों में उसे हार मिली है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी माना की अपने होम ग्राउंड कि पिच उनके लिए इस बार मुश्किल रही है. आरसीबी 8 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि राजस्थान 8 में से 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर है.

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक 30 बार भिड़ चुकी हैं जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 में जीत मिली है वहीं राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत नसीब हुर्ह है. एक सप्ताह पहले आरसीबी ने रिटर्न मैच में जयपुर में जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली का 32 गेंदों पर अर्धशतक, आरसीबी का 15 ओवर में स्कोर 156/1
विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि देवदत्त पडिक्किल 50 रन पर नाबाद हैं. दोनों दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

विराट अर्धशतक के करीब, आरसीबी का 10 ओवर में स्कोर 83 रन
आरसीबी ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. विरा कोहली 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबार हैं वहीं देवदत्त पडिक्कल 14 रन पर उनका साथ दे रहे हैं. ओपनर फिल सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए.

आरसीबी के 5 ओवर में 51 रन
आरसीबी ने शुरुआती 5 ओवर में 51 रन बना लिए. इसमें विराट कोहली का 21 और फिल साल्ट के 23 रन का योगदान रहा. दोनों एक समान चार-चार चौके लगा चुके हैं.आरसीबी इस सीजन पहली बार घर में जीत के लिए उतरी है. इससे पहले खेले तीनों मैचों में उसे यहां हार मिली है.

टॉस जीतने हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इस सीजन में विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित रही है. और हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इसके साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करेंगे. हमें शॉट-चयन में अच्छा होना होगा. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.’

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

Source link

Last Updated:

पहलगाम हादसे के बाद से लगातार पाकिस्तान पर बंदिशों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह का बैन लगाया और अब कई कंपनियां पाकिस्तान से अपना करार तोड़ रही है इसी कड़ी में PSL का भारत में प्र…और पढ़ें

भारत में लगी PSL के मैच दिखाने पर रोक, पाकिस्तान को एक और झटकाPSL के प्रसारण पर भारत में लगा बैन, पाकिस्तान को तगड़ा झटका

हाइलाइट्स

  • भारत में PSL के मैचों का प्रसारण बंद हुआ.
  • FANCODE ने PSL के प्रसारण से हाथ खींचा.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान की संभावना.

नई दिल्ली. पहलगाम में हुए हादसे के बाद पूरा देश एकजुट हो कर पाकिस्तान का बहिष्कार करने में जुट गया है और इससे अछूता खेल का मैदान भी नहीं रहा.  पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट लीग PSL के भारत में प्रसारण पर भी रोक लगाने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो PSL के आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर FANCODE ऐप ने PSL के भारत में प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है यानी अब भारत में PSL के मैच नहीं देखे जा सकेंगे.

सूत्रों के मुताबिक , FANCODE ने आज यानी 24 अप्रैल से पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट सुपर लीग PSL 2025 के प्रसारण को भारत में रोकने का फैसला किया है. इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है.

पाकिस्तान सुपरलीग पर सर्जिकल स्ट्राइक 

इस समय भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस महीने 11 अप्रैल को PSL की शुरुआत हुई थी, जिसके सभी मैच OTT प्लेटफॉर्म FANCODE पर प्रसारित किए जा रहे थे. FANCODE के इस फैसले के बाद पाकिस्तान सुपरलीग के डिजिटल व्यूअरशिप में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है, जिसका सीधा असर PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रेवन्यू पर पड़ेगा. कंगाली की हालत से उबरने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल को अपनी लाइफ लाइन मानता है और अब भारत ने इस टूर्नामेंट को बैन करके उनकी सांसो को रोक देने का काम किया है .

पाकिस्तान झेलेगा बड़ा तूफान 

इस मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए 26 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी. पहलगाम में हुए इस बड़े आतंकी हमले का पूरी दुनिया में पुरजोर विरोध हुआ है. भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करने का फैसला किया है. 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक संबंध को खत्म करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. वहीं भारत के सभी खेल और उससे जुड़ी संस्थाएं पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया है .

homecricket

भारत में लगी PSL के मैच दिखाने पर रोक, पाकिस्तान को एक और झटका

Source link

Last Updated:

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने माना कि टॉप ऑर्डर का बिखरना और पिच को गलत पढ़ना मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का कारण बना. टीम 143 रन ही बना सकी.

SRH की हार की वजह, हेड कोच डेनियल विटोरी ने मानी यहां हुई सबसे बड़ी गलतीप्रेस कॉन्फ्रेंस में डेनियल विट्टोरी

हाइलाइट्स

  • पॉइंट्स टेबल में बेहद दयनीय सनराइजर्स हैदराबाद
  • हेड कोच डेनियल विट्टोरी ने बताई हार की वजह
  • हम पिच और हालात दोनों नहीं पढ़ पाए- विट्टोरी

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर का बिखरना और पिच को गलत पढ़ना मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी टीम की करारी हार का कारण बना. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टक्कर थी. जिसमें मुंबई ने बाजी मारी.

सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया. हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

तीन साल में दूसरी धमकी… गौतम गंभीर की जान को खतरा, ISIS ने ईमेल में क्या लिखा?

विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था, और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी, लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए.’

उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है, जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है। इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई.’

कश्मीर घाटी में क्यों नहीं होते भारतीय क्रिकेट टीम के मैच, 80 के दशक में वहां क्या हुआ था?

डेनियल विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी. लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई.

उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे. एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए.’

homecricket

SRH की हार की वजह, हेड कोच डेनियल विटोरी ने मानी यहां हुई सबसे बड़ी गलती

Source link

Last Updated:

Ishan Kishan Out Controversy: वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर अलग-अलग राय दी. सहवाग ने ईशान की ईमानदारी पर सवाल उठाए, जबकि सिद्धू ने अंपायर को दोषी ठहराया.

रूक तो जा, वो भी पैसे ले रहा है... ईशान की हरकत पर भड़क उठे वीरू-सिद्धूईशान किशन आउट विवाद

हाइलाइट्स

  • ईशान किशन पर भड़क उठे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग
  • अंपायर के बिना आउट दिए ही चलते बने ईशान किशन
  • आईपीएल में मुंबई बनाम हैदराबाद मैच में फिक्सिंग के आरोप

नई दिल्ली: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीती रात ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सनराइजर्स को इस सीजन में आठ मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में नौवी पोजिशन पर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?
यह घटना सनराइजर्स की पारी के दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब ईशान ने दीपक चाहर की लेग-साइड लेंथ डिलीवरी को खेलना चाहा. लेकिन वह सही संपर्क बनाने में विफल रहे और फिर मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी के अपील न करने के बावजूद मैदान से बाहर चले गए.

Source link

Last Updated:

Happy Birthday Sachin Tendulkar: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के दम पर मुंबई के एक साधारण लड़के ने जो चाहा वो सबकुछ पाया.

संगीतकार पर पड़ा नाम, गेंदबाजों को तोड़ना काम, झूठ बोलकर की थी शादीसचिन तेंदुलकर का आज 52वां जन्मदिन है.

हाइलाइट्स

  • मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 52वां जन्मदिन
  • 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी
  • 16 साल के उम्र में डेब्यू, 22 साल की उम्र में बड़ी लड़की से शादी

Sachin Tendulkar Birthday: देश में क्रिकेट की नर्सरी कहलाए जाने वाला शहर मुंबई. सपनों की नगरी मुंबई, ड्रीम सिटी मुंबई, वो शहर जहां ख्वाब पूरे होते हैं. ख्वाहिशों को पंख मिलते हैं. इसी शहर के महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार में 24 अप्रैल 1973 को एक लड़का पैदा हुआ. 52 साल पहले जन्में इस साधारण घुंघरालु बाल वाले लड़के को आज ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है. पूरी दुनिया आज हैप्पी बर्थडे सचिन तेंदुलकर कह रही है.

रिकॉर्ड्स के बादशाह
जब 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 16 साल की उम्र में सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन ये कम हाइट का लड़का इस खेल में अपना कद सबसे ऊंचा कर लेगा. सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

Source link

IPL Fan Zone

Stay informed with curated content and the latest headlines, all delivered straight to your inbox. Subscribe now to stay ahead and never miss a beat!

Skip to content ↓